कटिहार: बिहार में तेज रफ्तार की वजह से कई लोगों की जान (Road Accident In Katihar) असमय चली जाती है तो कई लोग जिंदगी भर के लिए दिव्यांग हो जाते हैं. फिर भी तेज रफ्तार गाड़ी चलाना लोगों का कम नहीं होता है. जिससे आए दिन कहीं ना कहीं से रोड दुर्घटना की सूचना मिलते रहती है. इसी क्रम में कटिहार में भी तेज रफ्तार पिकअप ने बेजुबानों के झुण्ड को कुचल दिया. जिसमें सात पशु मारे गए और चार गंभीर रुप से जख्मी हो गए.
ये भी पढ़ें- जमुई: कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 3 युवक घायल, एक की हालत नाजुक
पिकअप ने भैंसों के झुंड को कुचला : मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार पिकअप भैंसों के झुंड से टकरा गया. इस हादसे में सात भैसों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि चार बेजुबान बुरी तरह जख्मी हो गये. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पूरी घटना जिले के बरारी थाना क्षेत्र की है. जहां नंदग्राम जरलाही में भैसों के झुण्ड से तेज रफ्तार पिकअप टकरा गया. इस हादसे में घटनास्थल पर ही सात भैसों की दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि चार बेजुबान बुरी तरह घायल हैं.
चार भैंस बुरी तरह जख्मी : बताया जाता हैं कि यह हादसा उस समय हुआ जब मवेशी पालक सभी भैसों को लेकर हरा चारा खिलाने नजदीक के खेत-खलियान जा रहे थे, इसी दौरान अचानक विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने जोरदार टक्कर मारी दिया. जिससे घटनास्थल पर ही सात भैसों की मौत हो गयी. जबकि चार बेजुबान जख्मी हो गए. इस हादसे के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. दुर्घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे बरारी थानाध्यक्ष विधानचंद्र ने कहा कि- 'पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी हैं और जो भी विधिसम्मत कार्रवाई होगी, की जायेगी.'