कटिहार: बिहार में 2020 के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. सभी पार्टियां चुनावी रणनीति बनाने में जुट गयी हैं. एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर चुनावी वैतरणी पार करने की कोशिश की जा रही हैं, वहीं महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को गोलबंद किया जा रहा हैं. जिले में कर्पूरी जयंती पखवाड़ा के मौके पर राज्यसभा सदस्य अहमद अशफाक करीम ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के नाम पर आरजेडी कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत झोंकने की अपील की.
आरजेडी कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों पर चलने वाली पार्टी
कटिहार के मंगलबाजार इलाके में आरजेडी ने कर्पूरी जयंती समारोह का आयोजन किया. इस मौके पर राज्यसभा सदस्य अहमद अशफाक करीम ने कर्पूरी ठाकुर को अतिपिछड़ा और गरीबों का मसीहा बताया. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने गरीबों, यतीमों को उसका हक दिलाया. जननायक की ही देन हैं कि बिहार में अतिपिछड़ों को उनका वास्तविक हक मिल पाया. उन्होंने कहा कि आरजेडी कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों पर चलने वाली पार्टी हैं.
पार्टी धूमधाम से मनाएगी कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि
पार्टी जिला अध्यक्ष तारकेश्वर ठाकुर ने बताया कि आरजेडी 27 फरवरी को कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि धूमधाम से मनाएगा. बता दें कि कटिहार में कुल सात विधानसभा सीटें हैं. तीन पर कांग्रेस, दो पर बीजेपी, एक पर आरजेडी और एक पर सीपीआई (एमएल) का कब्जा हैं