कटिहारः जिले में रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. एक महिला के साथ उसके पति के बड़े भाई ने दुष्कर्म की कोशिश की. महिला ने इसका विरोध किया तो उसे बुरी तरह पीटा गया. इस दौरान महिला चिल्लाने लगी. उसकी आवाज सुनकर परिवार के ही एक व्यक्ति के बीच-बचाव के बाद वो मुक्त हो सकी.
महिला को पीटा
पीड़िता ने कहा कि वो घर के बाहर लगे नल पर बर्तन धोने जा रही था. इसी क्रम में उसका भैसुर उसे पकड़कर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा. वो लगातार विरोध करती रही. खुद को असफल होता देख हवसी ने महिला की लाठी से पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान वो चिल्लाती रही. कुछ देर बाद वहां एक व्यक्ति आया जिसने उसे हवसी के चंगुल से मुक्त कराया. पीड़ित ने बताया कि इस क्रम में आरोपी उसे गंदी-गंदी गालियां भी दे रहा था.
अस्पताल में चल रहा पीड़िता का इलाज
इस मारपीट में पीड़िता को काफी चोटें आई हैं. परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. रिश्ते को कलंकित करने वाली इसका घटना के बारे में जिसने भी सुना, वो अवाक रह गया. इलाके में चारों तरफ इसकी चर्चा हो रही है.