ETV Bharat / state

कटिहार : भारत की नागरिकता मिलने से खुश हैं बांग्लादेश-बर्मा से आए शरणार्थी

भारत सरकार ने इन पीड़ित परिवार के बीच मदद का हाथ बढ़ाया तो यह शरणार्थी उम्र के आखिरी पड़ाव में सुकून की जिन्दगी बसर कर रहे हैं. इनका कहना है कि नागरिकता संशोधन कानून बिल्कुल सही है.

refugee came from bangladesh reaction on CAB
शरणार्थी
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 12:17 PM IST

Updated : Dec 17, 2019, 10:10 PM IST

कटिहार: पूरे देश मे नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बवाल मचा हुआ है. इसे लेकर पूर्वोत्तर भारत मे हिंसा तो कम हो गयी है. लेकिन तनाव अब भी बरकरार है. पश्चिम बंगाल और दिल्ली में आगजनी से सरकारी संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा है. लेकिन इस भीड़ में कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो बांग्लादेश, म्यांमार जैसे देशों से भारत आकर अपनी जिंदगी गुजर बसर कर रहे हैं और नागरिकता संशोधन कानून से खुश हैं.

1964 में बांग्लादेश से आए थे शरणार्थी
भारत सरकार ने इन पीड़ित परिवार के बीच मदद का हाथ बढ़ाया तो यह शरणार्थी उम्र के आखिरी पड़ाव में सुकून की जिन्दगी बसर कर रहे हैं. इनका कहना है कि नागरिकता संशोधन कानून बिल्कुल सही है. जिले के वर्मा कॉलोनी को भारत सरकार ने 1964 में बांग्लादेश और बर्मा से आये शरणार्थियों के रहने के लिये बसाया था. उस वक्त सरकार ने सभी पीड़ित परिवारों को करीब तीन डिसमिल जमीन और पांच हजार रुपये की मदद भी दी थी.

refugee came from bangladesh reaction on CAB
शरणार्थी

जमीन बसने के मिले कागजात
जैसे-तैसे अपने जन्मस्थली से भागकर भारत पहुंचे शरणार्थी मेहनत-मजदूरी कर जिंदगी के दौर में आगे बढ़ गये. लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिनकी आर्थिक हालात मजबूत नहीं हो पायी. जिसकी वजह से आज भी यह परिवार दाल-रोटी की जुगाड़ से आगे नहीं बढ़ पाया है. स्थानीय भरत प्रसाद ने बताया कि बर्मा से जब वह जहाज से मद्रास बंदरगाह पर उतरे थे. तब सरकार ने फिर उन्हें पुर्णिया जिले के मरंगा शरणार्थी शिविर में तत्काल रखा और फिर कटिहार के वर्मा कॉलोनी में जमीन बसने के कागजात मिले. तब से वह यहीं रह रहे हैं.

शरणार्थियों का बयान

ये भी पढ़ें: CAA पर विपक्ष हमलावर तो सत्ता पक्ष ने किया पलटवार, कहा- लोगों को भड़काने की हो रही कोशिश


बर्मा कॉलोनी में रहते हैं 152 परिवार
स्थानीय बलदेव प्रसाद ने बताया कि यहां बांग्लादेश से आये काफी परिवार रहते हैं. जिन लोगों ने बांग्लादेश में जुल्म देखा है, वो अब यहां सुकून से रह रहे हैं. बर्मा से आये शरणार्थी और कटिहार नगर निगम के पूर्व पार्षद राजेंद्र वर्मा बताते हैं कि कटिहार के बर्मा कॉलोनी में करीब 152 परिवार रहते हैं. जिनमें कई तो ऐसे हैं जिन्होंने रोजगार की तलाश में दिल्ली, पंजाब का रास्ता अख्तियार कर लिया.

उन्होंने बताया कि इस कॉलोनी की हालत जर्जर हैं. ना शौचालय है और ना ही अन्य कोई सुविधायें. केवल सरकार से शरणार्थी बनने के बाद मिली जमीन के कागजात हैं. फिर भी हमलोग भारत सरकार के नागरिकता संशोधन कानून से सहमत हैं. क्योंकि दूसरे अन्य देशों में हिन्दू अल्पसंख्यकों पर बहुत जुल्म होते हैं.


भारत में सभी हैं महफूज
जिले में बांग्लादेश, म्यांमार जैसे देशों के करीब पांच जगहों पर शरणार्थी बस्ती है. जो अब भारत के मुख्यधारा में रच बस गये हैं और जिन्दगी के आखिरी पड़ाव में दूसरे मुल्कों में अपनी जमीन-जायदाद लूटने के बावजूद भारत में सुकून के पल गुजार रहे हैं. इनका मानना है कि भारत विश्व का सुंदर देश है, जहां हर कोई महफूज रह सकता है.

कटिहार: पूरे देश मे नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बवाल मचा हुआ है. इसे लेकर पूर्वोत्तर भारत मे हिंसा तो कम हो गयी है. लेकिन तनाव अब भी बरकरार है. पश्चिम बंगाल और दिल्ली में आगजनी से सरकारी संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा है. लेकिन इस भीड़ में कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो बांग्लादेश, म्यांमार जैसे देशों से भारत आकर अपनी जिंदगी गुजर बसर कर रहे हैं और नागरिकता संशोधन कानून से खुश हैं.

1964 में बांग्लादेश से आए थे शरणार्थी
भारत सरकार ने इन पीड़ित परिवार के बीच मदद का हाथ बढ़ाया तो यह शरणार्थी उम्र के आखिरी पड़ाव में सुकून की जिन्दगी बसर कर रहे हैं. इनका कहना है कि नागरिकता संशोधन कानून बिल्कुल सही है. जिले के वर्मा कॉलोनी को भारत सरकार ने 1964 में बांग्लादेश और बर्मा से आये शरणार्थियों के रहने के लिये बसाया था. उस वक्त सरकार ने सभी पीड़ित परिवारों को करीब तीन डिसमिल जमीन और पांच हजार रुपये की मदद भी दी थी.

refugee came from bangladesh reaction on CAB
शरणार्थी

जमीन बसने के मिले कागजात
जैसे-तैसे अपने जन्मस्थली से भागकर भारत पहुंचे शरणार्थी मेहनत-मजदूरी कर जिंदगी के दौर में आगे बढ़ गये. लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिनकी आर्थिक हालात मजबूत नहीं हो पायी. जिसकी वजह से आज भी यह परिवार दाल-रोटी की जुगाड़ से आगे नहीं बढ़ पाया है. स्थानीय भरत प्रसाद ने बताया कि बर्मा से जब वह जहाज से मद्रास बंदरगाह पर उतरे थे. तब सरकार ने फिर उन्हें पुर्णिया जिले के मरंगा शरणार्थी शिविर में तत्काल रखा और फिर कटिहार के वर्मा कॉलोनी में जमीन बसने के कागजात मिले. तब से वह यहीं रह रहे हैं.

शरणार्थियों का बयान

ये भी पढ़ें: CAA पर विपक्ष हमलावर तो सत्ता पक्ष ने किया पलटवार, कहा- लोगों को भड़काने की हो रही कोशिश


बर्मा कॉलोनी में रहते हैं 152 परिवार
स्थानीय बलदेव प्रसाद ने बताया कि यहां बांग्लादेश से आये काफी परिवार रहते हैं. जिन लोगों ने बांग्लादेश में जुल्म देखा है, वो अब यहां सुकून से रह रहे हैं. बर्मा से आये शरणार्थी और कटिहार नगर निगम के पूर्व पार्षद राजेंद्र वर्मा बताते हैं कि कटिहार के बर्मा कॉलोनी में करीब 152 परिवार रहते हैं. जिनमें कई तो ऐसे हैं जिन्होंने रोजगार की तलाश में दिल्ली, पंजाब का रास्ता अख्तियार कर लिया.

उन्होंने बताया कि इस कॉलोनी की हालत जर्जर हैं. ना शौचालय है और ना ही अन्य कोई सुविधायें. केवल सरकार से शरणार्थी बनने के बाद मिली जमीन के कागजात हैं. फिर भी हमलोग भारत सरकार के नागरिकता संशोधन कानून से सहमत हैं. क्योंकि दूसरे अन्य देशों में हिन्दू अल्पसंख्यकों पर बहुत जुल्म होते हैं.


भारत में सभी हैं महफूज
जिले में बांग्लादेश, म्यांमार जैसे देशों के करीब पांच जगहों पर शरणार्थी बस्ती है. जो अब भारत के मुख्यधारा में रच बस गये हैं और जिन्दगी के आखिरी पड़ाव में दूसरे मुल्कों में अपनी जमीन-जायदाद लूटने के बावजूद भारत में सुकून के पल गुजार रहे हैं. इनका मानना है कि भारत विश्व का सुंदर देश है, जहां हर कोई महफूज रह सकता है.

Intro:.........पूरे देश मे नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बबाल मचा हुआ हैं । इसे लेकर पूर्वोत्तर भारत मे हिंसा तो कम हो गयी हैं लेकिन तनाव अब भी बरकरार हैं। पश्चिम बंगाल , दिल्ली में आगजनी से काफी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा हैं लेकिन इस भीड़ में कुछ ऐसे भी लोग हैं जिसने बांग्लादेश , म्यांमार जैसे देशों में जलालत की जिन्दगी झेली हैं । भारत सरकार ने इस पीड़ित परिवार के बीच मदद के हाथ बढ़ाये तो यह शरणार्थी उम्र के आखिरी पड़ाव में सुकून की जिन्दगी बसर कर रहे हैं । इनकी मानें तो नागरिकता संशोधन कानून बिल्कुल सही हैं........।


Body:शरणार्थियों की बस्ती में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर खुशी ।

यह हैं कटिहार का वर्मा कॉलोनी.....। इसे भारत सरकार ने 1964 में बांग्लादेश और वर्मा से आये शरणार्थियों के रहने के लिये बसाया था । उस वक्त सरकार ने सभी पीड़ित परिवारों को करीब तीन डिसमिल जमीन और पाँच हजार रुपये दे मदद भी मिली थी । जैसे - तैसे अपने जन्मस्थली को अलविदा कह भागकर भारत पहुँचे इस शरणार्थियों में कुछ तो मेहनत - मजदूरी कर जिंदगी के दौर में आगे बढ़ गये लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं , जिसके पुरुषों को वहाँ के उपद्रवियों ने अपने जबड़े में लील लिया था , किसी तरह भागकर भारत मे शरण ली तो जिन्दगी बच गयी लेकिन आर्थिक हालात मजबूत नहीं हो पाये जिससे आज भी यह परिवार दाल - रोटी की जुगाड़ से आगे नहीं बढ़ पाया । इस परिवारों को जैसे ही अपने बीते दिनों की याद आती हैं तो जुल्म की बीती दास्ताँ से आँखें नम हो जाती हैं लेकिन भारत सरकार के नये नागरिकता कानून से अपनी सहमति जताते हैं । स्थानीय भरत प्रसाद ने बताया कि तब वह जहाज से मद्रास बंदरगाह पर उतरे थे । सरकार ने फिर उसे पुर्णिया जिले के मरंगा शरणार्थी शिविर में तत्काल रखा और फिर कटिहार के वर्मा कॉलोनी में जमीन बसने के कागजात मिले......। स्थानीय सुकुमार दास बताते हैं कि उसका जन्म शरणार्थी शिविर में हुआ , जो हुआ.....सरकार ने जो दिया , दिया....अब अपने बूते आगे बढ़ रहें हैं । स्थानीय बलदेव प्रसाद ने बताया कि यहाँ बांग्लादेश से आये काफी परिवार रहते हैं जिनके लोगों ने बांग्लादेश में जुल्म देखा है , अब यहाँ सुकून से रह रहे हैं .....। वर्मा से आये शरणार्थी और कटिहार नगर निगम के पूर्व पार्षद राजेंद्र वर्मा बताते हैं कि कटिहार के वर्मा कॉलोनी में करीब 152 परिवार रहते हैं जिनमे कई तो ऐसे हैं जिसके लोग रोजगार की तलाश में दिल्ली , पंजाब का रास्ता अख्तियार कर लिया । इस कॉलोनी की हालत जर्जर हैं , ना शौचालय हैं और ना ही अन्य कोई सुविधायें.....। केवल , सरकार से शरणार्थी बन आते समय जो जमीन के कागजात मिले और कुछ पाँच हजार रुपये की मदद.....। मात्र इतनी ही सुविधाएं मय्यसर हुई.....फिर भी हमलोग भारत सरकार के नागरिकता संशोधन कानून से सहमत हैं क्योंकि दूसरे अन्य देशों में हिन्दू अल्पसंख्यको पर जुल्म की इंतहां होती हैं । बेटी- बहुओं को नजर के सामने अस्मत लुटे जाते हैं......।


Conclusion:कटिहार में करीब पाँच जगह हैं ऐसे शरणार्थियों की बस्ती

कटिहार में बांग्लादेश , म्यांमार जैसे देशों की करीब पाँच जगहों पर शरणार्थी बस्ती हैं जो अब भारत के मुख्यधारा में रच - बस गये हैं और जिन्दगी के आखिरी पड़ाव में दूसरे मुल्कों में अपनी जमीन - जायदाद लूटने के बाबजुद भारत मे सुकून के पल गुजार रहे हैं । इनका मानना हैं कि भारत , विश्व का सुंदर देश हैं जहाँ हर कोई महफूज रह सकता हैं......।
Last Updated : Dec 17, 2019, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.