ETV Bharat / state

कटिहार: ज्वाइनिंग के लिये सड़क पर उतरे सैकड़ों अभ्यर्थी, हाथ में 'मोदी कटोरा' लेकर मांगी भीख

अभ्यर्थियों का कहना है कि हम दाने-दाने के मोहताज हैं. खाने के लिये भी पैसे नहीं है. हम हताश हो चुके हैं. आत्महत्या करने की स्थिति आ गई है. इतना भी पैसा नहीं है कि पुंजी लगाकर पकौड़े का दुकान खोल सकें.

सड़क पर उतरे सैकड़ों अभ्यर्थी
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 2:31 PM IST

Updated : Aug 23, 2019, 3:19 PM IST

कटिहार: जिले में रेल अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया है. 'मोदी के नाम पर भीख दे दो' का बैनर और हाथों में 'मोदी कटोरा' लेकर सड़कों पर भीख मांग रहे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि जब रेल की परीक्षा में रिटेन, मेडिकल और सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के दो साल बीत चुके हैं तो सफल 2577 अभ्यर्थियों को अब तक क्यों नहीं ज्वाइनिंग दिया जा रहा है.

सैकड़ों छात्रों ने उत्तर बिहार छात्र संघ के बैनर तले जमकर प्रदर्शन किया और सड़क पर लोगों से भीख मांगी. छात्र नेता समरेन्द्र कुणाल ने बताया कि दो साल पहले एनएफ रेलवे में ग्रुप डी की परीक्षा में 2577 छात्रों को सफल घोषित किया गया था. लेकिन आजतक उन अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग नहीं दी गई.

katihar
जॉइनिंग के लिये सड़क पर उतरे सैकड़ों अभ्यर्थी

'खाने के लिये भी पैसे नहीं'
उन्होंने कहा कि इसके विरोध में हमलोग सड़क पर भीख मांग रहे हैं. अब हम दाने-दाने के मोहताज हैं. खाने के लिये भी पैसे नहीं है. हम हताश हो चुके हैं. आत्महत्या करने की स्थिति आ गई है. इतना भी पैसा नहीं है कि पुंजी लगाकर पकौड़े का दुकान खोल सकें.

katihar
हाथ में 'मोदी कटोरा' लेकर मांगी भीख

'भीख मांगने के आलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा'
समरेन्द्र कुणाल ने कहा कि अन्य जोन में जॉइनिंग करा दी गई है लेकिन एनएफआर गुवाहाटी में अभीतक जॉइनिंग नहीं कराई गई है. मोदी जी की सरकार में सभी संस्थाओं का निजीकरण हो रहा है. प्राइवेट कंपनियां बंद हो रही हैं. बहाली नहीं हो रही है. जो निकला भी है उसकी जॉइनिंग नहीं कराई जा रही है. ऐसे में हमारे पास भीख मांगने के आलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा है.

जॉइनिंग के लिये सड़क पर उतरे सैकड़ों अभ्यर्थी

उग्र आंदोलन की चेतावनी
अभ्यर्थियों का कहना है कि पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे के दकियानूस अधिकारी उत्तर भारतीय छात्रों के साथ पार्शियालिटी कर रहे हैं. सफल अभ्यर्थियों के जॉइनिंग के खिलाफ साजिश रच रहे हैं. जब आरआरबी ने सभी को सफल घोषित कर दिया है तो अधिकारी नियुक्ति लेने में दिलचस्पी क्यों नहीं दिखा रहें. यह उत्तर भारतीय छात्रों के साथ अन्याय हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द से जल्द रेल मंत्रालय उक्त मामलों पर संज्ञान नहीं लेता हैं तो उग्र आंदोलन होगा.

कटिहार: जिले में रेल अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया है. 'मोदी के नाम पर भीख दे दो' का बैनर और हाथों में 'मोदी कटोरा' लेकर सड़कों पर भीख मांग रहे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि जब रेल की परीक्षा में रिटेन, मेडिकल और सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के दो साल बीत चुके हैं तो सफल 2577 अभ्यर्थियों को अब तक क्यों नहीं ज्वाइनिंग दिया जा रहा है.

सैकड़ों छात्रों ने उत्तर बिहार छात्र संघ के बैनर तले जमकर प्रदर्शन किया और सड़क पर लोगों से भीख मांगी. छात्र नेता समरेन्द्र कुणाल ने बताया कि दो साल पहले एनएफ रेलवे में ग्रुप डी की परीक्षा में 2577 छात्रों को सफल घोषित किया गया था. लेकिन आजतक उन अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग नहीं दी गई.

katihar
जॉइनिंग के लिये सड़क पर उतरे सैकड़ों अभ्यर्थी

'खाने के लिये भी पैसे नहीं'
उन्होंने कहा कि इसके विरोध में हमलोग सड़क पर भीख मांग रहे हैं. अब हम दाने-दाने के मोहताज हैं. खाने के लिये भी पैसे नहीं है. हम हताश हो चुके हैं. आत्महत्या करने की स्थिति आ गई है. इतना भी पैसा नहीं है कि पुंजी लगाकर पकौड़े का दुकान खोल सकें.

katihar
हाथ में 'मोदी कटोरा' लेकर मांगी भीख

'भीख मांगने के आलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा'
समरेन्द्र कुणाल ने कहा कि अन्य जोन में जॉइनिंग करा दी गई है लेकिन एनएफआर गुवाहाटी में अभीतक जॉइनिंग नहीं कराई गई है. मोदी जी की सरकार में सभी संस्थाओं का निजीकरण हो रहा है. प्राइवेट कंपनियां बंद हो रही हैं. बहाली नहीं हो रही है. जो निकला भी है उसकी जॉइनिंग नहीं कराई जा रही है. ऐसे में हमारे पास भीख मांगने के आलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा है.

जॉइनिंग के लिये सड़क पर उतरे सैकड़ों अभ्यर्थी

उग्र आंदोलन की चेतावनी
अभ्यर्थियों का कहना है कि पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे के दकियानूस अधिकारी उत्तर भारतीय छात्रों के साथ पार्शियालिटी कर रहे हैं. सफल अभ्यर्थियों के जॉइनिंग के खिलाफ साजिश रच रहे हैं. जब आरआरबी ने सभी को सफल घोषित कर दिया है तो अधिकारी नियुक्ति लेने में दिलचस्पी क्यों नहीं दिखा रहें. यह उत्तर भारतीय छात्रों के साथ अन्याय हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द से जल्द रेल मंत्रालय उक्त मामलों पर संज्ञान नहीं लेता हैं तो उग्र आंदोलन होगा.

Intro:.......बिहार में रेल अभ्यर्थियों का अनोखा प्रदर्शन....। सीने पर " मोदी के नाम पर भीख " के बैनर और हाथों में " मोदी कटोरा " ले सड़कों पर माँगा भीख .....। शहर में सड़कों पर भीख माँग किया विरोध....। अभ्यर्थियों की माँग कि जब रेल की परीक्षा में रिटेन , मेडिकल और सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के दो साल बीत चुके हैं तो सफल 2577 अभ्यर्थियों को क्यों नहीं अब तक जॉइंगिंग दिया जा रहा हैं ......।


Body:यह दृश्य कटिहार की सड़कों का हैं जहाँ उत्तर बिहार छात्र संघ के बैनर तले रेल के सफल अभ्यर्थी सड़कों पर उतर आये हैं और लोगों से हाथों में ' मोदी कटोरा ' ले भीख माँग रहें हैं .....। सभी के सीने पर जॉइनिंग से संबंधित बैनर हैं और यह लोगों को अपनी बेबसी बता रहें हैं .....। इस मौके पर छात्र नेता समरेन्द्र कुणाल ने बताया कि दो साल पहले एनएफ रेलवे में ग्रुप ' डी" में 2577 छात्रों को परीक्षा और अन्य कागजी प्रक्रिया करने के बाद सफल घोषित किया गया था लेकिन आजतक उक्त सफल अभ्यर्थियों को रेलवे किंतु - परन्तु बताकर जॉइंगिंग नहीं दे रही हैं और हमलोग इसलिये सड़कों पर भीख माँग प्रदर्शन कर रहे हैं कि हमारे पास इतने पैसे भी नहीं हैं कि हमलोगों पकोड़ों बेच स्वरोजगार कर सकें ......। स्थानीय निखिल कुमार ने बताया कि सफल अभ्यर्थियों में सभी देश के हिन्दी भाषा और उत्तर भारतीय छात्र हैं और पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे के दकियानूस अधिकारी , जो उत्तर भारतीय छात्रों के साथ पार्शिलिटी अपनाते हैं और इसी कारण सफल अभ्यर्थियों को जॉइंगिंग देने में साजिश के तहत खत्म कर रहें हैं ......। छात्र गौरव की माँग थी कि जल्द से जल्द रेलवे के उच्च अधिकारी सफल अभ्यार्थियों पर रहम करें और नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा करें ......। छात्र रोहित ने बताया कि हमें समझ मे नहीं आता कि जब आरआरबी ने सभी को सफल घोषित किया तो अधिकारी नियुक्ति लेने में दिलचस्पी क्यों नहीं दिखा रहें , यह उत्तर भारतीय छात्रों के साथ अन्याय हैं ......।


Conclusion:दो साल से 2577 अभ्यर्थियों की किस्मत अधर में अटकी हैं और यह सभी अब ना तो बेरोजगार की कतार में हैं और ना ही रोजगारवालों की कतार में .....ऐसे में इनका धैर्य खत्म हो रहा हैं और नतीजतन अभ्यर्थियों ने अपनी माँगों को लेकर सड़क पर लड़ाई छेड़ दी हैं ....। ऐसे में यदि जल्द से जल्द रेल मंत्रालय उक्त मामलों पर संज्ञान नहीं लेता हैं तो एक बड़ें छात्र आंदोलन का आगाज हो सकता है ........। उम्मीद की जानी चाहिये कि रेल मंत्रालय जल्द से जल्द मामले का शार्ट - आउट करने की दिशा में कदम उठायेगा .......।
Last Updated : Aug 23, 2019, 3:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.