कटिहार: कटिहार मेयर शिवराज पासवान हत्याकांड (Mayor Shivraj Paswan murder case) से नाराज लोग शनिवार को सड़क पर उतर आए. आक्रोशितों ने स्थानीय नगर थाने (Town Thana Katihar) का घंटों घेराव किया और जमकर हंगामा किया. इस दौरान उग्र लोगों ने प्रशासन से आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की.
यह भी पढ़ें- मेयर शिवराज पासवान हत्याकांड: घटनास्थल पर जांच करने पहुंचे IG, रेल ट्रैक से 2 पिस्टल बरामद
कटिहार मेयर शिवराज पासवान हत्याकांड के विरोध में स्थानीय लोगों ने अब आन्दोलानात्मक रुख (Protest In Katihar) अख्तियार कर लिया है. शहर में हजारों की तादाद में लोग इस हत्याकांड के विरोध में उतरे आये और स्थानीय नगर थाने का घेराव किया.
पुलिस जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार करे. हमारे भाई को मार दिया गया. कानून का राज खत्म हो गया है. हमें न्याय चाहिए.- ममता देवी, प्रदर्शनकारी
आक्रोशित लोगों ने इस दौरान शहीद चौक को जाम कर दिया. हजारों की तादाद में सड़कों पर उतरे महिला और पुरुषों ने हाथों में बैनर पोस्टर थाम रखा था. और 'शिवराज को न्याय' की मांग करते हुए नारेबाजी और प्रदर्शन किया. इस दौरान हालात काबू में करने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी.
पुलिस की पकड़ से अपराधी दूर हैं. अपराधी शहर में ही छिपा बैठा है. उसकी गिरफ्तारी जल्द से जल्द होनी चाहिए. जंगलराज, गुंडाराज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.- सुशीला देवी, प्रदर्शनकारी
हत्याकांड के बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें दो महिला हैं जो आपस में मां-बेटी है.
हमें गुंडा राज नहीं चाहिए, हमें बदला चाहिए, हमें इंसाफ चाहिए. पुलिस के आश्वासन की हमें जरुरत नहीं है. हमें कुछ नहीं चाहिए सिर्फ अपने भाई के लिए इंसाफ चाहिए.- मुनिया देवी, प्रदर्शकारी
बता दें कि गुरुवार को अपराधियों ने कटिहार नगर निगम (Katihar Municipal Corporation) के मेयर शिवराज पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी थी. अपराधियों ने मेयर को नगर थाना क्षेत्र के संतोषी चौक इलाके में गोली मारी थी. ताबड़तोड़ तीन गोलियां लगने से मेयर गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें- कटिहार मेयर हत्याकांड पर बोले उप मुख्यमंत्री, छोटे भाई जैसा थे शिवराज... दोषियों पर होगी कार्रवाई
यह भी पढ़ें- कटिहार मेयर हत्याकांडः दो महिला समेत चार गिरफ्तार, अपनों पर शक की सूई
यह भी पढ़ें- विधानसभा में गरमाया कटिहार मेयर की हत्या का मुद्दा, पक्ष-विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप