ETV Bharat / state

कटिहार मंडल कारा में कैदी की मौत, मजिस्ट्रेट के निगरानी में पोस्टमार्टम

कटिहार मंडल कारा में बंद एक कैदी की मौत हो गई है. बता दें कि कैदी तीन माह पहले हत्या के मामले में जेल भेजा गया था. हालांकि अब तक मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है.

कैदी की मौत
कैदी की मौत
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 1:54 PM IST

कटिहार: बहू की हत्या के आरोप में कटिहार मंडल कारा में बंद एक कैदी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. कैदी की मौत कैसे हुई है, इस पर संशय बरकरार है. हालांकि जेल पुलिस के माध्यम से बीमारी के कारण इलाज के दौरान मौत की बात कही जा रही है. फिलहाल शव का मजिस्ट्रेट के निगरानी में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: बढ़ती जनसंख्या पर गिरिराज ने जताई चिंता, कहा- आबादी को काबू करने के लिये बने सख्त कानून

कैदी की मौत
बता दें कि कैदी मोहम्मद हनीफ को कांड संख्या 88/20 में तीन माह पूर्व बहू की हत्या के आरोप में जेल भेजा गया था. लेकिन बुधवार की सुबह उसकी संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसे किसी भी तरह का कोई बीमारी नहीं था. यदि बीमारी थी तो उसका इलाज पहले क्यों नहीं कराया गया. जेल पुलिस के माध्यम से घटना की सूचना भी नहीं दी गई. बता दें कि परिजनों को सूचना मृतक के भतीजे ने दी, जो उसी मामले में जेल में बंद है.

ये भी पढ़ें: बेगूसराय: बहू का दर्जा पाने के लिए ससुराल के बाहर धरने पर बैठी सैनिक की पत्नी

ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के समक्ष पोस्टमार्टम
कोढ़ा थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के निवासी मोहम्मद हनीफ कांड संख्या 88/20 के तहत कुछ महीने पहले जेल गया था. जिसकी मौत जेल में हो गई है. मानवाधिकार और सर्वोच्च न्यायालय के गाइडलाइंस के अनुसार ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेटके समक्ष शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. -अमरकांत झा, सदर एसडीपीओ

कटिहार: बहू की हत्या के आरोप में कटिहार मंडल कारा में बंद एक कैदी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. कैदी की मौत कैसे हुई है, इस पर संशय बरकरार है. हालांकि जेल पुलिस के माध्यम से बीमारी के कारण इलाज के दौरान मौत की बात कही जा रही है. फिलहाल शव का मजिस्ट्रेट के निगरानी में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: बढ़ती जनसंख्या पर गिरिराज ने जताई चिंता, कहा- आबादी को काबू करने के लिये बने सख्त कानून

कैदी की मौत
बता दें कि कैदी मोहम्मद हनीफ को कांड संख्या 88/20 में तीन माह पूर्व बहू की हत्या के आरोप में जेल भेजा गया था. लेकिन बुधवार की सुबह उसकी संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसे किसी भी तरह का कोई बीमारी नहीं था. यदि बीमारी थी तो उसका इलाज पहले क्यों नहीं कराया गया. जेल पुलिस के माध्यम से घटना की सूचना भी नहीं दी गई. बता दें कि परिजनों को सूचना मृतक के भतीजे ने दी, जो उसी मामले में जेल में बंद है.

ये भी पढ़ें: बेगूसराय: बहू का दर्जा पाने के लिए ससुराल के बाहर धरने पर बैठी सैनिक की पत्नी

ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के समक्ष पोस्टमार्टम
कोढ़ा थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के निवासी मोहम्मद हनीफ कांड संख्या 88/20 के तहत कुछ महीने पहले जेल गया था. जिसकी मौत जेल में हो गई है. मानवाधिकार और सर्वोच्च न्यायालय के गाइडलाइंस के अनुसार ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेटके समक्ष शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. -अमरकांत झा, सदर एसडीपीओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.