कटिहार: कोरोना को लेकर जहां प्रदेश की सरकार ने एडवाइजरी जारी कर दी है. वहीं, एहतियात के तौर पर जिले भर में प्रशासन की ओर से साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. कटिहार नगर निगम ने जिले में विशेष साफ-सफाई और सेनेटाइजेशन शुरू कर दिया है.
जिले में साफ-सफाई और सेनेटाइजेशन का कार्य समाहरणालय से शुरू हुई. जहां दफ्तरों में फॉगिंग मशीन चलाए गए. हर दफ्तरों और अन्य जगहों पर संक्रमण ना फैले इसके लिए दवा का छिड़काव किया जा रहा है. दवा का छिड़काव कर रहे छिड़कावकर्मी कालीचरण ने बताया कि यह कार्य जिलाधिकारी के आदेश पर नगर निगम प्रशासन की ओर से किया जा रहा है. जिसमें सभी सार्वजनिक स्थानों, भीड़भाड़ वाले जगहों के साथ अन्य जगहों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से फॉगिंग और कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जाएगा. साथ ही उसने बताया कि निगम प्रशासन की ओर से व्यापक साफ- सफाई के साथ सेनेटाइजेशन का कार्य किया जाएगा.
कोरोना से बचाव के लिये चलाया जा रहा अवेयरनेस प्रोग्राम
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर पूरा भारत अलर्ट पर है. बिहार में भी इसको देखते हुए कई प्रिकॉशनरी कदम उठाये गये हैं. कटिहार मेडिकल कॉलेज में चार बेडों का आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है. इसके अलावा जिला और प्रखण्ड स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिये अवेयरनेस प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं. कोरोना वायरस को लेकर तीन हजार चार सौ स्वास्थ्यकर्मियों को अब तक प्रशिक्षण दिया जा चुका है.