कटिहार: जिले में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना की जद में पुलिसकर्मी भी आ रहे हैं. दो थानाध्यक्षों समेत दर्जन भर पुलिसकर्मी पॉजिटिव बताये जा रहे हैं. इनमें से दो को आइसोलेशन वार्ड में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है. संक्रमित पुलिसकर्मियों के लिये पुलिस लाइन में आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. इसमें ऑक्सिजन सिलेंडर की भी व्यवस्था की गयी है.
ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण को लेकर सिविल सर्जन की अपील- नियमों का पालन करें और जरूर लगवाएं टीका
संक्रमितों को लेकर है सभी तरह की तैयारी
संक्रमित पुलिसकर्मियों के इलाज में किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिये सभी तरह की तैयारी की गयी है. एक एम्बुलेंस को भी तैयार रखा गया है. साथ ही गंभीर हालत होने पर उनके रेफर होने की स्थिति में मधेपुरा या वेंटिलेटर युक्त अस्पताल में ले जाने के लिये एक ड्राइवर और एलटी को तैयार रखा गया है.
ये भी पढ़ें- बिहार में लॉकडाउन? आपदा प्रबंधन समूह का आज आएगा अहम फैसला, मुख्यमंत्री करेंगे बैठक
अवकाश से आने पर पुलिसकर्मियों को RT-PCR कराना जरूरी
कोविड संक्रमण को देखते हुए आदेश जारी किया गया है कि जो भी पुलिसकर्मी अवकाश से लौटते हैं, उन्हें हर हाल में आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट निगेटिव दिखानी होगी.