ETV Bharat / state

कटिहार: डॉक्टर गोलीकांड में पुलिस ने दोनों पक्षों पर दर्ज की FIR

ग्रामीणों ने बताया कि गोली डॉक्टर ने खुद ही अपने ऊपर चलाई थी. ताकि दूसरा पक्ष केस मुकदमे में फंस जाए. साथ ही एसडीपीओ ने कहा कि जांच के बाद जो मामला सामने आएगा, उस पर कानूनी कार्रवाई का जाएगी.

डॉक्टर गोलीकांड
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 8:14 AM IST

कटिहार: जिले के बरारी थाना इलाके में दो दिन पहले जमीन विवाद के चलते गोलीबारी में घायल डेंटल सर्जन डॉ.निशांत दीप मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है. पुलिस की जांच के बाद पता चला कि डॉ. निशांत दीप को जमीन विवाद में किसी दूसरे ने गोली नहीं मारी, बल्कि गोलीकांड की साजिश उसने खुद रची थी. ताकि एफआईआर में दूसरा पक्ष फंस जाए.

खुद पर ही चलाई गोली
दरअसल, पूरा मामला जिले के बरारी थाना इलाके के हुसैना बहियार इलाके का है. जहां गोली लगने से डेंटल सर्जन डॉ.निशांत दीप घायल हो गए थे. गोली डॉक्टर के हाथ में लगी थी. जिसका आरोप दूसरे पक्ष पर लगाया गया था, जिससे पुराना जमीनी विवाद चल रहा था. लेकिन पुलिस के जांच के बाद पता चला कि उसने खुद अपने पर गोली चलाई थी, उसके बाद खुद ही इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा था.

डॉक्टर ने खुद पर ही चलाई गोली

जांच के बाद होगी कानूनी कार्रवाई
एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि इस मामले में बरारी थाने में दो एफआईआर दर्ज कराया गया है. जिसमें एक मामला घायल डॉ.निशांत दीप की ओर से घटना के दिन दर्ज कराया गया था. जिसमें दो व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया गया. जबकि दूसरा एफआईआर ग्रामीणों की तरफ से दर्ज कराया गया. जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि गोली डॉक्टर ने खुद ही अपने ऊपर चलाई थी. ताकि दूसरा पक्ष केस मुकदमे में फंस जाए. साथ ही एसडीपीओ ने कहा कि जांच के बाद जो मामला सामने आएगा, उस पर कानूनी कार्रवाई का जाएगी.

कटिहार: जिले के बरारी थाना इलाके में दो दिन पहले जमीन विवाद के चलते गोलीबारी में घायल डेंटल सर्जन डॉ.निशांत दीप मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है. पुलिस की जांच के बाद पता चला कि डॉ. निशांत दीप को जमीन विवाद में किसी दूसरे ने गोली नहीं मारी, बल्कि गोलीकांड की साजिश उसने खुद रची थी. ताकि एफआईआर में दूसरा पक्ष फंस जाए.

खुद पर ही चलाई गोली
दरअसल, पूरा मामला जिले के बरारी थाना इलाके के हुसैना बहियार इलाके का है. जहां गोली लगने से डेंटल सर्जन डॉ.निशांत दीप घायल हो गए थे. गोली डॉक्टर के हाथ में लगी थी. जिसका आरोप दूसरे पक्ष पर लगाया गया था, जिससे पुराना जमीनी विवाद चल रहा था. लेकिन पुलिस के जांच के बाद पता चला कि उसने खुद अपने पर गोली चलाई थी, उसके बाद खुद ही इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा था.

डॉक्टर ने खुद पर ही चलाई गोली

जांच के बाद होगी कानूनी कार्रवाई
एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि इस मामले में बरारी थाने में दो एफआईआर दर्ज कराया गया है. जिसमें एक मामला घायल डॉ.निशांत दीप की ओर से घटना के दिन दर्ज कराया गया था. जिसमें दो व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया गया. जबकि दूसरा एफआईआर ग्रामीणों की तरफ से दर्ज कराया गया. जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि गोली डॉक्टर ने खुद ही अपने ऊपर चलाई थी. ताकि दूसरा पक्ष केस मुकदमे में फंस जाए. साथ ही एसडीपीओ ने कहा कि जांच के बाद जो मामला सामने आएगा, उस पर कानूनी कार्रवाई का जाएगी.

Intro:......कटिहार के बरारी थाना इलाके में दो दिन पूर्व जमीन विवाद में कथित तरीके से गोलीबारी में घायल डेंटल सर्जन डॉ.निशांत दीप मामले में नया मोड़ आ गया हैं । पुलिसिया तफ्तीश के दौरान यह बात सामने आयी कि घटना के दिन डॉ.निशांत दीप को जमीन विवाद में किसी दूसरे ने गोली नहीं मारी हैं बल्कि गोलीकांड की साजिश उसने खुद रची है और गोली भी कथित तरीके से बाँह पर खुद ही मारी हैं ताकि इस ताने बाने और रचे जाल के एफआईआर में दूसरा पक्ष उलझ जाये और कानून के सामने एक नयी कहानी सामने आये .....।


Body:दरअसल , पूरा मामला जिले के बरारी थाना इलाके के हुसैना बहियार इलाके का हैं जहाँ गोली लगने से डेंटल सर्जन डॉ.निशांत दीप घायल हो गये थे । गोली डॉक्टर के बाँह पर लगी थी । आनन - फानन में इसका आरोप दूसरे पक्ष पर गया था जिससे पुराना जमीन विवाद चल रहा था । पुलिस ने जब जमीनी अनुसंधान शुरू किया तो मामला कुछ और ही सामने आया । चिकित्सक पर गोली किसी और ने नहीं चलायी बल्कि कथित तरीके से उसने खुद से गोली चलायी जो बाँह पर लगी और फिर खुद से इलाजे के लिये अस्पताल पहुँच गये । कटिहार सदर एसडीपीओ अनिल कुमार बताते हैं इस मामले में स्थानीय बरारी थाने में दो प्राथमिकी दर्ज करायी गयी हैं जिसमें एक मामला घायल चिकित्सक डॉ.निशांत दीप की ओर से घटना के दिन दर्ज करायी गयी थी जिसमे दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया हैं जबकि दूसरी प्राथमिकी ग्रामीणों की ओर से दर्ज करायी गयी हैं जिसमे बताया गया हैं कि यह मामला झूठा हैं और गोली चिकित्सक ने खुद ही चलायी हैं ताकि दूसरा पक्ष केस मुकदमे के पचड़े में फंस जाये....। उन्होंने बताया कि अनुसंधान के दौरान जो मामला सत्य पाया जायेगा , कानूनी कार्यवाही की जायेगी .......।


Conclusion:बिहार में अपराध के पीछे मूल जड़ भूमि विवाद हैं और यह विवाद की जड़ें इतनी गहरी हैं कि इसके जद में लोग एक दूसरे के जान लेने से भी बाज नहीं आते और एक - दूसरे को मुसीबत में डालने के लिये भी तरह - तरह के ताने - बाने रचने से तौबा नहीं करते । अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में पुलिसिया अनुसंधान से क्या बातें आती हैं .....।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.