कटिहार: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महिपाल नगर वार्ड संख्या दो मिट्टी पहाड़ के पास बोरे में बंद एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि हत्या कर शव को बोरे में बांध कर मिट्टी के पहाड़ के पीछे फेंक दिया गया है.
यह भी पढ़ें- बारा नरसंहार: 29 साल पहले उग्रवादियों ने आज ही के दिन रेता था 35 लोगों का गला, याद कर सिहर जाते हैं लोग
क्षत विक्षत शव बरामद
शव को देखने से प्रतीत हो रहा है कि शव बहुत दिन पुराना है. शव महिला का है या पुरुष का इसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. फिलहाल स्थानीय लोगों की सूचना पर मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.
'स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि महिपाल नगर मिट्टी पहाड़ के पीछे सुनसान इलाके में बोरे में बंद कर एक शव फेंका हुआ है. सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. शव क्षत-विक्षत हालत में है, इसलिए शव की पहचान नहीं हो पा रही है. यह जानकारी भी नहीं मिल रही है कि शव लड़का का है या लड़की का.'- अमरकांत झा, कटिहार सदर एसडीपीओ
शव मिलने से हड़कंप
शव की हालत को देखते हुए उसे फॉरेंसिक जांच के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. एसडीपीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला है और लाश सत्यापन के बाद ही हत्यारे तक पहुंचा जा सकता है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. लेकिन इस तरह से शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई है.