ETV Bharat / state

कटिहार: डांस प्रोग्राम में फायरिंग करने वाला युवक गिरफ्तार, देसी कट्टा और कारतूस बरामद - Person firing in dance program

सिरसा में मंगलवार को आयोजित डांस कार्यक्रम में देर रात एक मनचले युवक ने खुलेआम फायरिंग की थी. फायरिंग का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक को चंद्रमा चौक से गिरफ्तार कर लिया.

डांस प्रोग्राम में फायरिंग करने वाला युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 5:17 PM IST

कटिहार: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरसा में एक डांस कार्यक्रम के दौरान पिस्टल लहराने वाले रंगबाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि मंगलवार कार्यक्रम में युवक की ओर से किए गए फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया.

देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद
बता दें कि सिरसा में मंगलवार को आयोजित डांस कार्यक्रम में देर रात एक मनचले युवक ने खुलेआम फायरिंग किया था. फायरिंग का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक को चंद्रमा चौक से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने युवक के पास से एक देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस और बुलेट बाइक भी बरामद कर लिया गया है.

डांस प्रोग्राम में फायरिंग करने वाला युवक गिरफ्तार

'अपराधिक रिकॉर्ड की चल रही है जांच'
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि मंगलवार रात में आयोजित डांस प्रोग्राम में मोहम्मद महबूब ने खुलेआम फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था. फायरिंग का फोटो वायरल होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चंद्रमा चौक से गिरफ्तार कर लिया. युवक के पास से एक देशी पिस्टल भी बरामद किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया युवक शौकिया तौर पर कार्यक्रम में पिस्टल लहरा कर फायरिंग किया था. साथ ही उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस युवक के अपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

katihar
गिरफ्तार युवक के साथ पुलिस टीम

कटिहार: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरसा में एक डांस कार्यक्रम के दौरान पिस्टल लहराने वाले रंगबाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि मंगलवार कार्यक्रम में युवक की ओर से किए गए फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया.

देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद
बता दें कि सिरसा में मंगलवार को आयोजित डांस कार्यक्रम में देर रात एक मनचले युवक ने खुलेआम फायरिंग किया था. फायरिंग का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक को चंद्रमा चौक से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने युवक के पास से एक देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस और बुलेट बाइक भी बरामद कर लिया गया है.

डांस प्रोग्राम में फायरिंग करने वाला युवक गिरफ्तार

'अपराधिक रिकॉर्ड की चल रही है जांच'
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि मंगलवार रात में आयोजित डांस प्रोग्राम में मोहम्मद महबूब ने खुलेआम फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था. फायरिंग का फोटो वायरल होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चंद्रमा चौक से गिरफ्तार कर लिया. युवक के पास से एक देशी पिस्टल भी बरामद किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया युवक शौकिया तौर पर कार्यक्रम में पिस्टल लहरा कर फायरिंग किया था. साथ ही उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस युवक के अपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

katihar
गिरफ्तार युवक के साथ पुलिस टीम
Intro:कटिहार

डांस कार्यक्रम में खुलेआम लहराया था पिस्टल, पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस तथा बुलेट बाइक बरामद, मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरसा का, खुद को साबित करने के लिए किया था फायरिंग।

Body:पूरा मामला कटिहार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरसा का है जहां बीते रात एक मनचला युवक खुलेआम एक कार्यक्रम में फायरिंग करते दिखा। फायरिंग का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को चंद्रमा चौक से गिरफ्तार कर लिया। युवक के पास से एक देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस तथा उसका बुलेट बाइक को भी बरामद कर लिया गया है।

पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने मीडिया को बताया बीते रात एक डांस प्रोग्राम में मोहम्मद महबूब के द्वारा खुलेआम फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया था। फायरिंग का फोटो वायरल होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चंद्रमा चौक से गिरफ्तार कर लिया। युवक के पास से एक देशी पिस्टल भी बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया युवक शौक से पिस्टल लहरा कर फायरिंग किया था। फिलहाल पुलिस युवक के अपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।Conclusion:डांस प्रोग्राम में इस तरह खुलेआम पिस्टल लहराना और फायरिंग करना कभी भी किसी हादसे को निमंत्रण दे सकता है। इससे पहले भी सूबे में कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिसमें खुलेआम किसी प्रोग्राम में मनचलों के द्वारा फायरिंग की जाती है जिसमें कई लोग घायल होने की खबर और कईयों की मौत की भी खबर सामने आई है। कटिहार में इस तरह की वारदात सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर इस त्योहारी सीजन में हर जगह अपनी मौजूदगी को दर्शाया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.