कटिहार: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरसा में एक डांस कार्यक्रम के दौरान पिस्टल लहराने वाले रंगबाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि मंगलवार कार्यक्रम में युवक की ओर से किए गए फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया.
देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद
बता दें कि सिरसा में मंगलवार को आयोजित डांस कार्यक्रम में देर रात एक मनचले युवक ने खुलेआम फायरिंग किया था. फायरिंग का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक को चंद्रमा चौक से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने युवक के पास से एक देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस और बुलेट बाइक भी बरामद कर लिया गया है.
'अपराधिक रिकॉर्ड की चल रही है जांच'
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि मंगलवार रात में आयोजित डांस प्रोग्राम में मोहम्मद महबूब ने खुलेआम फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था. फायरिंग का फोटो वायरल होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चंद्रमा चौक से गिरफ्तार कर लिया. युवक के पास से एक देशी पिस्टल भी बरामद किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया युवक शौकिया तौर पर कार्यक्रम में पिस्टल लहरा कर फायरिंग किया था. साथ ही उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस युवक के अपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.