कटिहार: लोकसभा चुनाव का ऐलान होते ही जिले के सारे उम्मीदवार चुनावी समर में उतर चुके हैं. कटिहार के संसदीय सीट पर सासंद का ताज किसके सिर जाएगा. यह तो कटिहार की साढ़े सोलह लाख मतदाताओं पर निर्भर करता है. लाखों मतदाताओं की सूची में करीब 52000 ऐसे मतदाता हैं, जिसके नाम मतदाता सूची में हाल ही में जोड़े गये हैं.
निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया चुनावी समीकरण
इसकी जानकारी कटिहार जिला पदाधिकारी व सह निर्वाचन पदाधिकारी पूनम ने बताया कि जिले में कुल सात विधानसभा सीट हैं, जिसमें कोढ़ा ( सुरक्षित ) विधानसभा सीट माना जाता है. जोकि पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आता है. उन्होंने बताया कि कटिहार विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाता 136921 और महिला मतदाता 12205 हैं. वहीं कदवा विधानसभा क्षेत्र में पुरुष 138549 और 122673 महिला मतदाता हैं.
सुरक्षित माना जाता है मनिहारी सीट
बता दें कि बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र में पुरुष 167307 और 148692 महिला मतदाता हैं. वहीं प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में पुरुष 149855 और 133718 महिला मतदाता हैं. पूनम के अनुसार मनिहारी( सुरक्षित ) विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाता 144767 हैं तो बरारी विधानसभा क्षेत्र में पुरुष 134823 और 118700 महिला मतदाता हैं.
इतने मतदाता करेंगे इन सीटों का फैसला
इस प्रकार कटिहार संसदीय सीट में पुरुष मतदाताओं की संख्या 872131और महिला मतदाताओं की संख्या 773884 हैं जबकि कुल मतदाताओं की संख्या 1645713 हैं. उन्होंने फिर से कोढ़ा सीट को सुरक्षित बताते हुए कहा कि यहां विधानसभा सीट में मतदाताओं की संख्या 137738 और महिला 128736 मतदाता हैं और कुल मतदाताओं की संख्या 266477 हैं जो पूर्णिया लोकसभा सीट के उम्मीदवार का फैसला करेंगे.
23 मई को होगा फैसला
गौरतलब है कि कटिहार संसदीय सीट के लिये दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान होना हैं जबकि 23 मई को मतगणना होगी. अब कटिहार की जनता का मन में क्या है, यह तो चुनाव का निर्णय आने के बाद ही मालूम चलेगा.