कटिहारः त्यौहार खत्म होते ही लगातार बढ़ रही अपराधिक घटनाओं की तरफ अब पुलिस ध्यान दे रही है. इसी कड़ी में जिले के पूर्णिया प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विनोद कुमार पेंडिंग केस के रिव्यू के लिए कटिहार पहुंचे. इसके साथ ही उन्होंने सभी थानों की पुलिस को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
मामले के निष्पादन के लिए टारगेट टाइम
मौके पर पूर्णिया प्रक्षेत्र के आईजी विनोद कुमार ने बताया कि अब पर्व-त्यौहारों का दौर खत्म हो चुका है. इसके साथ ही पेंडिंग केसेस और समस्याओं के रिव्यू की जरूरत है. उन्होंने बताया कि बारसोई अनुमंडल और कटिहार अनुमंडल क्षेत्र के थानों का रिव्यू किया गया है. आईजी ने बताया कि सभी थानेदारों को मामले के निष्पादन के लिए एक टारगेट टाइम दिया गया है.
एलर्ट रहने के निर्देश
आईजी पुर्णिया ने बताया कि किसी भी संभावना को देखते हुए सभी को एलर्ट रहने के लिए कहा गया है. अपराध और अपराधी के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शातिर बदमाशों के खिलाफ गिरफ्तारी में परेशानी होने पर कुर्की वारंट जारी कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.