ETV Bharat / state

पटना HC के जज पहुंचे कटिहार, सब डिवीजन कोर्ट के लिए किया भूमि का चुनाव - Inspection

पटना उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीश राजीव रंजन प्रसाद ने कटिहार पहुंचकर इंस्पेक्शन किया. वे कटिहार और पूर्णिया के पांच अनुमंडलों में सब डिवीजन कोर्ट के लिए जमीन का चुनाव करने पहुंचे थे.

कटिहार रेलवे स्टेशन पर माननीय जज राजीव रंजन प्रसाद
author img

By

Published : Mar 19, 2019, 8:26 AM IST

कटिहार: पटना हाई कोर्ट के जज राजीव रंजन प्रसाद कटिहार पहुंचे. माननीय जज ने इस दौरान ने सब डिवीजन कोर्ट के लिए इंस्पेक्शन किया. कटिहार और पूर्णिया के पांच अनुमंडलों में जल्द ही सब डिवीजन कोर्ट खोले जाऐंगे. माननीय जज ने कोर्ट के लिए भूमि का चुनाव किया .

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने दी जानकारी
इस दौरान उनके साथ मौजूद कटिहार जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप मल्लिक ने बताया कि जज राजीव रंजन प्रसाद ने बारसोई और मनिहारी अनुमंडलों के अलावा पूर्णिया के सदर, बनमनखी और बायसी अनुमंडलों में बनने वाले नए सब डिवीजन कोर्ट के लिए जमीन का चुनाव करने पहुंचे थे.

कटिहार पहुंचे जज राजीव रंजन प्रसाद

रेल न्यायालय भवन के जीर्णोद्धार का दिया निर्देश
वहीं पटना हाई कोर्ट के जज ने कटिहार रेल न्यायालय भवन का भी निरीक्षण किया. न्यायालय भवन की जर्जर हालत से वे असंतुष्ट नजर आए. जिसके बाद उन्होंने भवन के जीर्णोद्धार के निर्देश दिये.

कटिहार: पटना हाई कोर्ट के जज राजीव रंजन प्रसाद कटिहार पहुंचे. माननीय जज ने इस दौरान ने सब डिवीजन कोर्ट के लिए इंस्पेक्शन किया. कटिहार और पूर्णिया के पांच अनुमंडलों में जल्द ही सब डिवीजन कोर्ट खोले जाऐंगे. माननीय जज ने कोर्ट के लिए भूमि का चुनाव किया .

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने दी जानकारी
इस दौरान उनके साथ मौजूद कटिहार जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप मल्लिक ने बताया कि जज राजीव रंजन प्रसाद ने बारसोई और मनिहारी अनुमंडलों के अलावा पूर्णिया के सदर, बनमनखी और बायसी अनुमंडलों में बनने वाले नए सब डिवीजन कोर्ट के लिए जमीन का चुनाव करने पहुंचे थे.

कटिहार पहुंचे जज राजीव रंजन प्रसाद

रेल न्यायालय भवन के जीर्णोद्धार का दिया निर्देश
वहीं पटना हाई कोर्ट के जज ने कटिहार रेल न्यायालय भवन का भी निरीक्षण किया. न्यायालय भवन की जर्जर हालत से वे असंतुष्ट नजर आए. जिसके बाद उन्होंने भवन के जीर्णोद्धार के निर्देश दिये.

Intro:......बहुरेंगे दिन सीमांचल के - जल्द खुलेगें कतिहार , पूर्णिया के पाँच अनुमंडलों में सब डिवीजन कोर्ट ....। पटना उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीश राजीव रंजन प्रसाद ने किया इंस्पेक्शन , सब डिवीजन कोर्ट हेतु भूमि का किया चयन .....।


Body:यह दृश्य कतिहार रेलवे स्टेशन का हैं जहाँ हाई कोर्ट के माननीय जज राजीव रंजन प्रसाद पटना रवाना होने कटिहार रेलवे स्टेशन पहुँचे हैं । माननीय न्यायाधीश के साथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप मल्लिक एवं जिले के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे ....। इस मौके पर कटिहार के जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप मल्लिक ने बताया कि माननीय न्यायाधीश राजीव रंजन प्रसाद ने कटिहार जिले के बारसोई और मनिहारी अनुमंडलों के अलावे पूर्णिया के सदर ,बनमनखी और बायसी अनुमंडलों में बंनने वाले नये सब डिवीजन कोर्ट के भूमि चयन हेतु देखने पहुँचे थे । इस दौरान उन्होंने कटिहार रेल न्यायालय के भवन को भी देखा और इससे असंतुष्ट होकर इसके जीर्णोद्धार के निर्देश दिये......।


Conclusion:देश के निचली अदालतों में लम्बित मुकदमों के कारण लोगों को जहाँ न्याय मिलने में लम्बे अरसे तक से जूझना पड़ता हैं वहीं नये सब डिवीजन कोर्ट के बन जाने की खबर मुवक्किलों के लिये सुकून देने वाली हैं .....।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.