ETV Bharat / state

बिहार में बाहर के लोगों को मात्र 15% मिले नौकरी में हिस्सेदारी- पप्पू यादव - ममता को समर्थन देंगे पप्पू यादव

पप्पू यादव ने बिहार सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. वो कटिहार के दौरे पर आए हुए थे. मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने डोमिसाइल नीति से लेकर स्टेट में उद्योगों को बढ़ावा देने के सवाल भी सरकार से पूछे. उन्होंने ये भी कहा कि वो बंगाल चुनाव को लेकर ममता दीदी के साथ हैं. जरूरत पडे़गी तो उनके कार्यकर्ता ममता के लिए प्रचार-प्रसार भी करेंगे.

कटिहार
पप्पू यादव
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 3:22 PM IST

Updated : Feb 12, 2021, 3:40 PM IST

कटिहार: पप्पू यादव ने बिहार सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सरकार की कई योजनाओं में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. पप्पू यादव ने कोरोना जांच पर भी सवाल उठाए. वहीं बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने की भी पप्पू यादव ने मांग की. यही नहीं पप्पू यादव ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश के बीच हुई मुलाकात को भी कटघरे में खड़ा किया.

ये भी पढ़ें- बिहार में कोरोना टेस्ट में 'फर्जीवाड़ा'! राज्यसभा में उठा मामला

केंद्र और राज्य पर पप्पू यादव का निशाना

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव शुक्रवार को कटिहार पहुंचे. कटिहार रेलवे गेस्ट हाउस में ही उन्होंने मीडिया से बातचीत की. बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने बिहार सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. पप्पू यादव ने सरकार के योजनाओं में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है और कहा कि ये दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला है. मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार के बाहर के लोगों को बिहार में नौकरी के लिए मात्र 15% हिस्सेदारी होनी चाहिए और 85% बिहार के लोगों को नौकरी मिलनी चाहिए.

कटिहार में पप्पू यादव
मीडिया से बात करते पप्पू यादव

ये भी पढ़ें- बिहार में ये क्या हो रहा है, गया से लेकर मुजफ्फरपुर तक 'भीड़तंत्र की क्रूरता'

'85 और 15' की लड़ाई लड़ेगी JAP
पप्पू यादव ने कहा कि अगर सरकार इस नीति को नहीं अपनाती है, तो पप्पू यादव के युवा ब्रिगेड, किसान आंदोलन के बाद 85 और 15 की लड़ाई लड़ेंगे. पप्पू यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार सरकार कोरोना काल में 2 करोड़ से अधिक कोरोना जांच की बात कह रही है, जो पूरी तरह से फेक है. इसमें बड़ा घोटाला किया गया है. पप्पू यादव ने इसकी जांच न्यायाधीश से कराने की मांग की है. उन्होंने ये भी कहा कि अगर सरकार इस पर जांच नहीं कराती है तो यह माना जाएगा कि नीतीश कुमार अपने पदाधिकारी और अधिकारियों को बचाने का काम कर रहे हैं.

कटिहार
केंद्र और राज्य सरकार पर पप्पू का निशाना

ये भी पढ़ें- लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई टली, अब 19 फरवरी को होगी सुनवाई

पीएम-सीएम की मुलाकात पर जाप सुप्रीमो के सवाल
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुलाकात पर उन्होंने कहा कि क्या मुख्यमंत्री जी प्रधानमंत्री जी से बिहार के विकास के लिए विशेष पैकेज की मांग की है. क्या विशेष पैकेज देश के प्रधानमंत्री जी ने बिहार को देने का आप से कोई वादा किया? क्या कटिहार के जूट मिल, भागलपुर के सिल्क मिल, बनमनखी का चीनी मिल, पेपर मिल, दाल चीनी मिल को अविलंब चालू करने के लिए, पलायन को रोकने के लिए क्या आप उद्योग को बढ़ावा देंगे?

पप्पू यादव के सवाल

  • क्या सीएम ने बिहार के लिए विशेष पैकेज की मांग की?
  • क्या पीएम ने बिहार को विशेष पैकेज देने का वादा किया?
  • कटिहार का जूट मिल चालू होगा?
  • भागलपुर के सिल्क मिल, बनमनखी की चीनी मिल शुरू होगी?
  • पेपर मिल, दाल-चीनी मिल को शुरू किया जाएगा?
  • पलायन रोकने के लिए क्या उद्योगों को बढ़ावा देंगे?
    पप्पू यादव के सवाल
    पप्पू यादव के सवाल

ये भी पढ़ें- बंगाल में शाह की हुंकार, सोनार बांग्ला बनाएगी भाजपा, अपनी सीट भी हारेंगी ममता दीदी

बंगाल चुनाव में दीदी के साथ JAP
वही. बंगाल में विधानसभा चुनाव पर पप्पू यादव ने कहा कि वह बंगाल चुनाव में पूरी तरह ममता दीदी के साथ हैं. जरूरत पड़ेगी तो जन अधिकार पार्टी वहां उनके समर्थन में प्रचार प्रसार करने जाएगी. बंगाल की संस्कृति को बचाने के लिए बंगाल के एकमात्र टाइगर को बचाने के लिए वो तैयार हैं. बाहर के कुछ लोग बंगाल की संस्कृति पर हमला कर रहे हैं.


कटिहार: पप्पू यादव ने बिहार सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सरकार की कई योजनाओं में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. पप्पू यादव ने कोरोना जांच पर भी सवाल उठाए. वहीं बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने की भी पप्पू यादव ने मांग की. यही नहीं पप्पू यादव ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश के बीच हुई मुलाकात को भी कटघरे में खड़ा किया.

ये भी पढ़ें- बिहार में कोरोना टेस्ट में 'फर्जीवाड़ा'! राज्यसभा में उठा मामला

केंद्र और राज्य पर पप्पू यादव का निशाना

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव शुक्रवार को कटिहार पहुंचे. कटिहार रेलवे गेस्ट हाउस में ही उन्होंने मीडिया से बातचीत की. बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने बिहार सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. पप्पू यादव ने सरकार के योजनाओं में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है और कहा कि ये दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला है. मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार के बाहर के लोगों को बिहार में नौकरी के लिए मात्र 15% हिस्सेदारी होनी चाहिए और 85% बिहार के लोगों को नौकरी मिलनी चाहिए.

कटिहार में पप्पू यादव
मीडिया से बात करते पप्पू यादव

ये भी पढ़ें- बिहार में ये क्या हो रहा है, गया से लेकर मुजफ्फरपुर तक 'भीड़तंत्र की क्रूरता'

'85 और 15' की लड़ाई लड़ेगी JAP
पप्पू यादव ने कहा कि अगर सरकार इस नीति को नहीं अपनाती है, तो पप्पू यादव के युवा ब्रिगेड, किसान आंदोलन के बाद 85 और 15 की लड़ाई लड़ेंगे. पप्पू यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार सरकार कोरोना काल में 2 करोड़ से अधिक कोरोना जांच की बात कह रही है, जो पूरी तरह से फेक है. इसमें बड़ा घोटाला किया गया है. पप्पू यादव ने इसकी जांच न्यायाधीश से कराने की मांग की है. उन्होंने ये भी कहा कि अगर सरकार इस पर जांच नहीं कराती है तो यह माना जाएगा कि नीतीश कुमार अपने पदाधिकारी और अधिकारियों को बचाने का काम कर रहे हैं.

कटिहार
केंद्र और राज्य सरकार पर पप्पू का निशाना

ये भी पढ़ें- लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई टली, अब 19 फरवरी को होगी सुनवाई

पीएम-सीएम की मुलाकात पर जाप सुप्रीमो के सवाल
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुलाकात पर उन्होंने कहा कि क्या मुख्यमंत्री जी प्रधानमंत्री जी से बिहार के विकास के लिए विशेष पैकेज की मांग की है. क्या विशेष पैकेज देश के प्रधानमंत्री जी ने बिहार को देने का आप से कोई वादा किया? क्या कटिहार के जूट मिल, भागलपुर के सिल्क मिल, बनमनखी का चीनी मिल, पेपर मिल, दाल चीनी मिल को अविलंब चालू करने के लिए, पलायन को रोकने के लिए क्या आप उद्योग को बढ़ावा देंगे?

पप्पू यादव के सवाल

  • क्या सीएम ने बिहार के लिए विशेष पैकेज की मांग की?
  • क्या पीएम ने बिहार को विशेष पैकेज देने का वादा किया?
  • कटिहार का जूट मिल चालू होगा?
  • भागलपुर के सिल्क मिल, बनमनखी की चीनी मिल शुरू होगी?
  • पेपर मिल, दाल-चीनी मिल को शुरू किया जाएगा?
  • पलायन रोकने के लिए क्या उद्योगों को बढ़ावा देंगे?
    पप्पू यादव के सवाल
    पप्पू यादव के सवाल

ये भी पढ़ें- बंगाल में शाह की हुंकार, सोनार बांग्ला बनाएगी भाजपा, अपनी सीट भी हारेंगी ममता दीदी

बंगाल चुनाव में दीदी के साथ JAP
वही. बंगाल में विधानसभा चुनाव पर पप्पू यादव ने कहा कि वह बंगाल चुनाव में पूरी तरह ममता दीदी के साथ हैं. जरूरत पड़ेगी तो जन अधिकार पार्टी वहां उनके समर्थन में प्रचार प्रसार करने जाएगी. बंगाल की संस्कृति को बचाने के लिए बंगाल के एकमात्र टाइगर को बचाने के लिए वो तैयार हैं. बाहर के कुछ लोग बंगाल की संस्कृति पर हमला कर रहे हैं.


Last Updated : Feb 12, 2021, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.