ETV Bharat / state

कटिहार: नदी में डूबने से एक शख्स की मौत, जांच में जुटी पुलिस

नेपाल में हुई भीषण बारिश की वजह से सीमांचल के कई नदियां उफान पर है. जिसकी वजह से कटिहार में नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

 katihar
कटिहार न्यूज
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 6:53 PM IST

कटिहार: जिले के फलका थाना क्षेत्र के करबोला घाट के पास नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मोहम्मदनगर इलाके के अमर ऋषि के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक अमर ऋषि अपने घर से ससुराल जाने के लिये निकले थे. तभी राजधानी गांव के पास बरंडी नदी पार करने के दौरान अचानक असंतुलित होकर पानी की तेज धारा में बह गये.

नदी में डूबने से मौत
जब तक आसपास के ग्रामीण पीड़ित की मदद में दौड़ते, तब तक पीड़ित गहरे पानी में डूब गया. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पीड़ित के शव को किसी तरह पानी से बाहर निकाला गया. मृतक के परिजन टुडू ऋषि ने बताया कि पीड़ित ससुराल जा रहा था. तभी अचानक पानी में बहने की वजह से डूबकर उसकी मौत हो गयी.

जांच में जुटी पुलिस
फलका थाना के चौकीदार टुडू ऋषि ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. बता दें नेपाल में हुई भीषण बारिश की वजह से सीमांचल के कई तालाब और नदियां उफान पर है. नदियों पर आवागमन के उचित माध्यम नहीं होने के कारण स्थानीय ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर तैरकर नदी पार करते हैं. जो मानसून के मौसम में खतरनाक हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

कटिहार: जिले के फलका थाना क्षेत्र के करबोला घाट के पास नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मोहम्मदनगर इलाके के अमर ऋषि के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक अमर ऋषि अपने घर से ससुराल जाने के लिये निकले थे. तभी राजधानी गांव के पास बरंडी नदी पार करने के दौरान अचानक असंतुलित होकर पानी की तेज धारा में बह गये.

नदी में डूबने से मौत
जब तक आसपास के ग्रामीण पीड़ित की मदद में दौड़ते, तब तक पीड़ित गहरे पानी में डूब गया. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पीड़ित के शव को किसी तरह पानी से बाहर निकाला गया. मृतक के परिजन टुडू ऋषि ने बताया कि पीड़ित ससुराल जा रहा था. तभी अचानक पानी में बहने की वजह से डूबकर उसकी मौत हो गयी.

जांच में जुटी पुलिस
फलका थाना के चौकीदार टुडू ऋषि ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. बता दें नेपाल में हुई भीषण बारिश की वजह से सीमांचल के कई तालाब और नदियां उफान पर है. नदियों पर आवागमन के उचित माध्यम नहीं होने के कारण स्थानीय ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर तैरकर नदी पार करते हैं. जो मानसून के मौसम में खतरनाक हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.