कटिहार: बिहार के कटिहार में महिला कांस्टेबल प्रभा भारती (constable prabha bharti murder case) हत्याकांड में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बुधवार की रात जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के भटवाड़ा इलाके में नेशनल हाइवे-81 पर अपराधियों ने गोलियों से भून दिया था. पुलिस ने इस मामले में कुल सात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले की अनुसंधान शुरू कर दी हैं.
ये भी पढ़ें : Katihar News: दहशत फैलाने के लिए युवक लहरा रहा था पिस्टल, पुलिस गिरफ्तार कर भेजा जेल
आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी : पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि महिला कांस्टेबल हत्याकांड मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया है. इस टीम का नेतृत्व एसडीपीओ ओमप्रकाश कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने परिजनों के बयान पर कोढ़ा थाने में कुल सात आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि वारदात में शामिल सभी आरोपियों की शिनाख्त हो चुकी है. जल्द ही बाकी बचे आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि घटना के पीछे निजी कारण है.
"महिला कांस्टेबल हत्याकांड मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया है. इस टीम का नेतृत्व एसडीपीओ ओमप्रकाश कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने परिजनों के बयान पर कोढ़ा थाने में कुल सात आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है." -जितेन्द्र कुमार,पुलिस अधीक्षक
समाधान यात्रा में लगी थी ड्यूटी: बता दें कि सात फरवरी को समाधान यात्रा में कांस्टेबल प्रभा भारती की ड्यूटी सूर्यगढ़ा में लगी थी. मंगलवार की रात वह ड्यूटी समाप्त कर अपने घर फरीदपुर लौटी थी. गांव पर रात गुजारने के बाद बुधवार को जमालपुर स्टेशन से पैसेंजर ट्रेन से भागलपुर के लिए निकली थी. भागलपुर उतरने के बाद जीरोमाइल से कटिहार जाने के लिए बस में सवार हुई.