कटिहार: उम्र के आखिरी पड़ाव में जहां लोगों की जिन्दगी दूसरों के मोहताज हो जाती है. वहीं, जिले की एक 75 साल की वृद्ध महिला ने अपनी दिलेरी और साहस से दो लड़कियों की जिंदगी बचा ली. इस दौरान शराब के नशे में धुत्त बदमाश ने वृद्ध महिला पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया.
फिलहाल बुजुर्ग महिला को इलाज के लिये कटिहार मंडल रेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हमले में बदमाश ने वृद्ध महिला की सोने की बाली, चेन और कंगन छीन लिया. इसके बाद मौके से फरार हो गए.
बदमाश ने वृद्ध महिला को किया बुरी तरह से घायल
बता दें कि पूरा मामला जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की है. जहां एक वृद्ध महिला खेत पर अपने फसल को देखने के लिए गई हुई थी. इसी दौरान उन्होंने देखा कि खेत के आसपास पहले से ही खेल रही दो लड़कियों के साथ वहां से गुजरने वाला एक शराबी छेड़छाड़ कर रहा है. जिसके बाद लड़कियों ने बचाओ-बचाओ चिल्लाई. इसके बाद वृद्ध महिला ने हाथ में डंडे लेकर बदमाश को भगाने लगी. अपनी मंशा में सफल नही होने पर बदमाश ने महिला पर ही हमला कर दिया और उसे बुरी तरह से घायल कर दिया.
कड़ी कार्रवाई की मांग
इस घटना के बाद वृद्ध महिला के बेटे ने बताया कि शराब पीकर बदमाश आए दिन महिलाओं और बेटियों के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दे रहे है. मेरी मां ने किसी तरह से उन बच्चियों को बचा लिया. साथ ही उन्होंने बदमाशों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.