कटिहार: वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर के चुनावी जनसभा में कटिहार पहुंचे. मुकेश सहनी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि चिंता भाजपा से नहीं है बल्कि उसके पीछे आरएसएस जैसी सोच वाली संस्थाओं से है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री चोर से मिले हुए चौकीदार हैं.
वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि आज देश में दो तरह की विचारधाराएं काम कर रही हैं. एक जिसमें सभी भाई-भाई बनकर रहना चाहते हैं और दूसरी विचारधारा भाजपा की है. उन्होंने कहा कि भाजपा से कोई ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है, बल्कि उसके पीछे आरएसएस जैसी जो शक्तियां है वह चिंता की लकीरें पैदा करती है.
मल्लाह जाति के लिए आरक्षण की मांग
सन ऑफ मल्लाह ने कहा कि आज देश में आरक्षण से छेड़छाड़ हो रहा है. जब मल्लाह जाति को उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में आरक्षण मिला है, तो उसे बिहार में क्यों नहीं दिया जा सकता है. हम इसी बात की लड़ाई सरकार से कर रहे हैं जब एक देश है तो सुविधा एक जैसी क्यों नहीं है.
कार्यक्रम में नहीं पहुंचे तेजस्वी यादव
वीआईपी अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि आज देश में चोर चौकीदार है. उन्होंने जनता से आगामी 18 अप्रैल को महागठबंधन के उम्मीदवार और कांग्रेस नेता तारिक अनवर के पक्ष में वोट करने की अपील की. इस बीच कार्यक्रम में महागठबंधन के तमाम नेता मौजूद थे. चुनावी भागदौड़ से तबीयत बिगड़ने के कारण तेजस्वी यादव इस कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके.