कटिहार: जिले के चौधरी मोहल्ले से एक सप्ताह पहले फर्जी दस्तावेज के आधार पर रह रहे पांच अफगानी नागरिकों की गिरफ्तारी के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. पांच दिन पहले एटीएस की टीम ने भी गिरफ्तार अफगानी नागरिकों से पूछताछ की थी. वहीं, अब आईबी और निगरानी की टीम जांच के लिए कटिहार पहुंची है. जहां पहुंचकर टीम ने गिरफ्तार अफगानी नागरिकों के मकान मालिक के घर पर छापेमारी की.
मकान मालिक के घर की तलाशी
आईबी और निगरानी की टीम ने गिरफ्तार अफगानी नागरिकों के कमरे को खंगालने पहुंची. निगरानी और आईबी टीम के साथ कटिहार पुलिस की टीम और मजिस्ट्रेट भी मकान मालिक मोनाजिर के घर पर पहुंची. बताया जा रहा है कि निगरानी और आईबी की टीम उन कमरों को खंगाल रही है, जिसमें सालों से अवैध तरीके से रह रहे पांच अफगानी नागरिकों को बीते पंद्रह दिसंबर को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस को तफ्तीश के दौरान आरोपियों के घर से पांच लाख रुपये से अधिक नकद राशि, काफी संख्या में फर्जी आधारकार्ड, मतदाता कार्ड, कटिहार के अलावा किशनगंज और कोलकाता में बने आवासीय प्रमाणपत्र के अलावा कई अन्य दस्तावेज पुलिस को हाथ लगे थे.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने इस मामले में मकान मालिक समेत सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी. मकान मालिक की ओर से आरोपियों को कागजात हासिल करवाने में फेसिलियेटर का काम किया जा रहा था. बहरहाल पुलिस की गिरफ्त में आये सभी पांचों आरोपी न्यायिक हिरासत में पूर्णिया सेंट्रल जेल में बंद हैं. जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही है.