कटिहार: जिले से मानवता को शर्मनाक कर देने वाली घटना सामने आई है. आरोपियों ने पहले किशोरी के साथ छेड़खानी की और फिर पीड़िता की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. इस मामले को लेकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पिता के लिए ले जा रही थी खाना
पीड़िता के पिता किसान हैं और पीड़िता घर से पिता का दिन का खाना लेकर खेत की ओर जा रही थी. इसी दौरान बीच रास्ते में थोड़ा सुनसान जगह पाकर दो बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया. इसमें एक आरोपी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया. आरोपियों ने कथित वीडियो को दिखाते हुए पीड़िता को डरा-धमका कर अपना शिकार बनाना चाहा. लेकिन पीड़िता ने सारी बातें अपने परिजन को बता दी. इसके बाद परिजनों ने थाने में आकर आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
कटिहार के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि आरोपी के पिता के बयान के आधार पर स्थानीय कदवा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस मामले की जांच चल रही है, जल्द ही आरोपी कानून के शिकंजे में होंगे.