ETV Bharat / state

'गारंटी है दोनों सीटों पर महागठबंधन की होगी जीत', CPI ML के विधायक महबूब आलम का दावा - CPI ML MLA statement regarding the by election

कटिहार में CPI ML के विधायक दल के नेता महबूब आलम ने कहा (CPI ML MLA statement regarding the by election) है कि हम आपको गारंटी से कह सकते हैं उपचुनाव में दोनों सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार विजयी होंगे. पढ़ें पूरी खबर..

विधायक महबूब आलम का दावा महागठबंधन की होगी जीत
विधायक महबूब आलम का दावा महागठबंधन की होगी जीत
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 10:15 AM IST

कटिहारः बिहार के कटिहार में सीपीआई एमल के विधायक दल के नेता महबूब आलम ने मोकामा और गोपालगंज में हुए चुनाव को लेकर एक बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हम आपको गारंटी से कह सकते हैं कि उपचुनाव में दोनों सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार विजयी (MLA Mehboob Alam claims mahagathabandhan will win ) होंगे. बिहार में विधानसभा की दो सीटों पर गुरुवार को हुए मतदान के बाद एक ओर बीजेपी जीत के दावे में जुटी है, तो दूसरी ओर आरजेडी. इस बीच सीपीआई -एमएल (CPI ML ) भी इस दावेदारी में कूद पड़ी है. सीपीआई-एमएल ने दावा किया है कि उपचुनाव में दोनों सीटों पर महागठबंधन की ही जीत होगी.

ये भी पढ़ेंः बिहार विधानसभा की 2 सीटों पर उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 52.38 फीसदी हुए मतदान

महंगाई और बेरोजगारी का चुनाव में असर दिखा है: बिहार विधानसभा में सीपीआई -एमएल के नेता कामरेड महबूब आलम (CPI ML Leader Mahboob Alam) ने कटिहार में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में नई सरकार के गठन के बाद परिस्थितियां बदली है. केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है और ऐसे ही तमाम मुद्दे का असर विधानसभा उपचुनाव में दिखा है. इन सब बातों को देखते हुए हम आपको गारंटी के साथ कह सकते हैं कि दोनों सीटों पर महागठबंधन की उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित है.

बीजेपी की विदाई की बेला आ गई हैः बिहार विधानसभा में सीपीआई-एमएल के नेता महबूब आलम ने कहा कि बीजेपी दिन में सितारे देख रही है. बीजेपी की खटिया खड़ी होने वाली हैं और बीजेपी की विदाई की बेला आ गयी है. इसलिए हम बीजेपी की बातों को उतना रिस्पॉन्स नहीं देते हैं. उपचुनाव में दोनों ही सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत जनता ने सुनिश्चित कर दी है.

"हम आपको गारंटी से कह सकते हैं कि उपचुनाव में दोनों सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार विजयी होंगे. केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है और ऐसे ही तमाम मुद्दे का असर विधानसभा उपचुनाव में दिखा है. बीजेपी की खटिया खड़ी होने वाली हैं और बीजेपी की विदाई की बेला आ गयी है" - महबूब आलम, नेता विधायक दल, सीपीआई -एमएल

कटिहारः बिहार के कटिहार में सीपीआई एमल के विधायक दल के नेता महबूब आलम ने मोकामा और गोपालगंज में हुए चुनाव को लेकर एक बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हम आपको गारंटी से कह सकते हैं कि उपचुनाव में दोनों सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार विजयी (MLA Mehboob Alam claims mahagathabandhan will win ) होंगे. बिहार में विधानसभा की दो सीटों पर गुरुवार को हुए मतदान के बाद एक ओर बीजेपी जीत के दावे में जुटी है, तो दूसरी ओर आरजेडी. इस बीच सीपीआई -एमएल (CPI ML ) भी इस दावेदारी में कूद पड़ी है. सीपीआई-एमएल ने दावा किया है कि उपचुनाव में दोनों सीटों पर महागठबंधन की ही जीत होगी.

ये भी पढ़ेंः बिहार विधानसभा की 2 सीटों पर उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 52.38 फीसदी हुए मतदान

महंगाई और बेरोजगारी का चुनाव में असर दिखा है: बिहार विधानसभा में सीपीआई -एमएल के नेता कामरेड महबूब आलम (CPI ML Leader Mahboob Alam) ने कटिहार में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में नई सरकार के गठन के बाद परिस्थितियां बदली है. केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है और ऐसे ही तमाम मुद्दे का असर विधानसभा उपचुनाव में दिखा है. इन सब बातों को देखते हुए हम आपको गारंटी के साथ कह सकते हैं कि दोनों सीटों पर महागठबंधन की उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित है.

बीजेपी की विदाई की बेला आ गई हैः बिहार विधानसभा में सीपीआई-एमएल के नेता महबूब आलम ने कहा कि बीजेपी दिन में सितारे देख रही है. बीजेपी की खटिया खड़ी होने वाली हैं और बीजेपी की विदाई की बेला आ गयी है. इसलिए हम बीजेपी की बातों को उतना रिस्पॉन्स नहीं देते हैं. उपचुनाव में दोनों ही सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत जनता ने सुनिश्चित कर दी है.

"हम आपको गारंटी से कह सकते हैं कि उपचुनाव में दोनों सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार विजयी होंगे. केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है और ऐसे ही तमाम मुद्दे का असर विधानसभा उपचुनाव में दिखा है. बीजेपी की खटिया खड़ी होने वाली हैं और बीजेपी की विदाई की बेला आ गयी है" - महबूब आलम, नेता विधायक दल, सीपीआई -एमएल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.