ETV Bharat / state

Katihar News: 72 घंटे बाद बरामद हुआ गुमशुदा ड्रोन, पक्षी से टकराने के बाद हो गया था लापता - ETV Bharat Bihar

कटिहार में लापता ड्रोन बरामद हो गया है. शनिवार को कटिहार-साहेबगंज के बॉर्डर के पास से इस्तेमाल के दौरान यह पक्षी से टकराने के बाद जंगल में गिर गया था. मंगलवार को इस ढूंढ लिया गया है.

कटिहार में लापता ड्रोन बरामद
कटिहार में लापता ड्रोन बरामद
author img

By

Published : Jul 18, 2023, 10:57 PM IST

कटिहार: 72 घंटे से अधिक की खोजबीन के बाद मंगलवार को कटिहार के साहेबगंज इलाके से गायब हुआ ड्रोन मिल गया है. उत्पाद अधीक्षक केशव चन्द्र झा ने बताया कि शनिवार को मनिहारी-साहेबगंज के बीच दियारा इलाके में निगरानी और शराब तलाशी की निगहबानी के लिए पुलिस और मद्य निषेध विभाग द्वारा ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया जा रहा था. कुछ देर बाद ही पक्षी से टकराने के बाद ड्रोन लापता हो गया था. उस समय से लगातार खोजबीन की जा रही थी.

ये भी पढ़ें: Patna News: 60 लाख के ड्रोन का अबतक नहीं चला कोई पता, मंत्री बोले- अब मुश्किल लग रहा मिलना

लापता ड्रोन 72 घंटे बाद बरामद: उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि काफी खोजबीन के बाद गायब ड्रोन का पता चल गया है. हमलोग ग्रामीणों के संपर्क में हैं. जहां से ड्रोन का सुराग मिला है, वहां से उसकी बरामदगी की कोशिश की जा रही है. बुधवार तक लापता ड्रोन कैमरे को उत्पाद विभाग की टीम अपने कब्जे में ले लेगी.

"15 जुलाई को हमारा ड्रोन कैमरा गायब हो गया था. पक्षी से टकराने के बाद वहां के जंगल में गिर गया था. दो दिनों से खोजबीन की जा रही थी. आखिरकार मंगलवार को ड्रोन मिलने की पुष्टि हो गई है"- केशव चन्द्र झा, उत्पाद अधीक्षक, कटिहार

पक्षी से टकराने के बाद ड्रोन हुआ लापता: बताया जाता है कि शराब तस्करी की सूचना मिलने के बाद उत्पाद विभाग की पुलिस मनिहारी के बिचली टोला में नाव से ड्रोन कैमरे का संचालन कर रही थी. इसी बात रात के 10 बजे अचानक ड्रोन कैमरा लापता हो गया. पुलिस का कहना था कि पक्षी से टकराने के कारण ड्रोन लापता हुआ. इसकी कीमत करीब 12 लाख रुपये बताई जा रही है.

कटिहार: 72 घंटे से अधिक की खोजबीन के बाद मंगलवार को कटिहार के साहेबगंज इलाके से गायब हुआ ड्रोन मिल गया है. उत्पाद अधीक्षक केशव चन्द्र झा ने बताया कि शनिवार को मनिहारी-साहेबगंज के बीच दियारा इलाके में निगरानी और शराब तलाशी की निगहबानी के लिए पुलिस और मद्य निषेध विभाग द्वारा ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया जा रहा था. कुछ देर बाद ही पक्षी से टकराने के बाद ड्रोन लापता हो गया था. उस समय से लगातार खोजबीन की जा रही थी.

ये भी पढ़ें: Patna News: 60 लाख के ड्रोन का अबतक नहीं चला कोई पता, मंत्री बोले- अब मुश्किल लग रहा मिलना

लापता ड्रोन 72 घंटे बाद बरामद: उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि काफी खोजबीन के बाद गायब ड्रोन का पता चल गया है. हमलोग ग्रामीणों के संपर्क में हैं. जहां से ड्रोन का सुराग मिला है, वहां से उसकी बरामदगी की कोशिश की जा रही है. बुधवार तक लापता ड्रोन कैमरे को उत्पाद विभाग की टीम अपने कब्जे में ले लेगी.

"15 जुलाई को हमारा ड्रोन कैमरा गायब हो गया था. पक्षी से टकराने के बाद वहां के जंगल में गिर गया था. दो दिनों से खोजबीन की जा रही थी. आखिरकार मंगलवार को ड्रोन मिलने की पुष्टि हो गई है"- केशव चन्द्र झा, उत्पाद अधीक्षक, कटिहार

पक्षी से टकराने के बाद ड्रोन हुआ लापता: बताया जाता है कि शराब तस्करी की सूचना मिलने के बाद उत्पाद विभाग की पुलिस मनिहारी के बिचली टोला में नाव से ड्रोन कैमरे का संचालन कर रही थी. इसी बात रात के 10 बजे अचानक ड्रोन कैमरा लापता हो गया. पुलिस का कहना था कि पक्षी से टकराने के कारण ड्रोन लापता हुआ. इसकी कीमत करीब 12 लाख रुपये बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.