कटिहारः सोमवार को बिहार की पांच विधानसभा सीट किशनगंज, नाथनगर, सिमरी बख्तियारपुर, बेलहर और दरौंदा पर वोटिंग होगी. जबकि दिवंगत सांसद रामचंद्र प्रसाद की सीट समस्तीपुर लोकसभा पर भी वोटिंग होगी. जहां विपक्ष सभी सीट पर अपनी जीत की दावेदारी कर रहा है. वहीं, बीजेपी नेता और पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह ने सभी सीटें एनडीए की झोली में गिरने की बात कही है.
विनोद कुमार सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता ने 40 में से 39 सीट एनडीए की झोली में डाली थी. दलों के कार्यकर्ताओं से ज्यादा देश के मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर चुनाव में हिस्सा लिया था, जिसका परिणाम सबके सामने है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव की तरह ही उपचुनाव में भी महागठबंधन का सफाया हो जायेगा.
2020 चुनाव में 243 सीट जीतेगा एनडीए
बीजेपी नेता विनोद सिंह ने जोर देते हुए कहा कि आगामी 2020 के विधानसभा चुनाव में एनडीए का परचम लहरेगा. सभी 243 सीटों एनडीए के प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे. महागठबंधन का सूपड़ा साफ होना तय है. उन्होंने बताया कि इस उपचुनाव में एनडीए को किशनगंज विधानसभा सीट का फायदा मिलेगा.
सोमवार को मतदान, 24 को नतीजे
गौरतलब है बिहार में विधानसभा उपचुनाव का प्रचार शनिवार शाम थम गया है. सोमवार को सभी सीटों पर मतदान होगा जबकि 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे.