ETV Bharat / state

कटिहार में अनियंत्रित स्कॉर्पियो पेड़ से टकरायी, एक की मौत.. तीन जख्मी.. सभी एक ही परिवार के सदस्य - कटिहार में सड़क हादसा

कटिहार में सड़क हादसे (Road Accident In Katihar) के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी और कई लोग घायल हैं. सभी एक ही परिवार के सदस्य बताये जा रहे हैं. घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

Accident In Katihar
Accident In Katihar
author img

By

Published : Apr 28, 2022, 10:58 PM IST

कटिहारः बिहार के कटिहार जिले में एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो सड़क किनारे पेड़ से जा टकरा गई. सड़क हादसे में गाड़ी में बैठे एक किशोर की मौके पर ही मौत (One Died In Road Accident In Katihar) हो गई जबकि तीन अन्य लो गंभीर रूप से जख्मी हैं. पीड़ितों का इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला जिले के पोठिया ओपी थाना ( Pothiya Police Station) क्षेत्र अन्तर्गत एनएच 31 पर रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप का है. स्कॉर्पियो पूर्णिया की ओर जा रही थी, अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई.

पढ़ें- कटिहार में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर हुई चकनाचूर, महिला की दर्दनाक मौत, ड्राइवर घायल

पूर्णिया का है पीड़ित परिवारः पूर्णिया के प्रभात कॉलोनी के रहने वाला रमण ठाकुर का पूरा परिवार शादी समारोह से लौट रहा था, इसी दौरान ये घटना घट गयी. आनन-फानन में सभी घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से फलका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां के चिकित्सकों ने सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए हाइयर सेंटर रेफर कर दिया. इस हादसे में मृत किशोर की मां और बहन भी बुरी तरह जख्मी हो गयी.

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गयाः पोठिया थानाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार राय ( Pothiya SHO Sunil Kumar Ray) ने बताया कि मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. गाड़ी में सवार सभी एक ही परिवार के लोग बताये जा रहे हैं. इलाज के बाद ही हादसे के कारणों के बारे में सही जानकारी मिल पायेगी. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.

पढ़ें- कटिहार में कार-ट्रक की भीषण टक्कर में 3 की मौत, एक जख्मी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

कटिहारः बिहार के कटिहार जिले में एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो सड़क किनारे पेड़ से जा टकरा गई. सड़क हादसे में गाड़ी में बैठे एक किशोर की मौके पर ही मौत (One Died In Road Accident In Katihar) हो गई जबकि तीन अन्य लो गंभीर रूप से जख्मी हैं. पीड़ितों का इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला जिले के पोठिया ओपी थाना ( Pothiya Police Station) क्षेत्र अन्तर्गत एनएच 31 पर रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप का है. स्कॉर्पियो पूर्णिया की ओर जा रही थी, अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई.

पढ़ें- कटिहार में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर हुई चकनाचूर, महिला की दर्दनाक मौत, ड्राइवर घायल

पूर्णिया का है पीड़ित परिवारः पूर्णिया के प्रभात कॉलोनी के रहने वाला रमण ठाकुर का पूरा परिवार शादी समारोह से लौट रहा था, इसी दौरान ये घटना घट गयी. आनन-फानन में सभी घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से फलका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां के चिकित्सकों ने सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए हाइयर सेंटर रेफर कर दिया. इस हादसे में मृत किशोर की मां और बहन भी बुरी तरह जख्मी हो गयी.

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गयाः पोठिया थानाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार राय ( Pothiya SHO Sunil Kumar Ray) ने बताया कि मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. गाड़ी में सवार सभी एक ही परिवार के लोग बताये जा रहे हैं. इलाज के बाद ही हादसे के कारणों के बारे में सही जानकारी मिल पायेगी. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.

पढ़ें- कटिहार में कार-ट्रक की भीषण टक्कर में 3 की मौत, एक जख्मी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.