ETV Bharat / state

कोरोना की चपेट में कटिहार रेल डिवीजन, 12 से अधिक कर्मचारी संक्रमित

कोरोना वायरस ने कटिहार रेल डिवीजन को अपनी चपेट में ले लिया है. जिसकी वजह से एक दर्जन से अधिक कर्मचारी संक्रमित हो गये हैं. रेल प्रबंधन ने बिना मास्क कार्यालय में प्रवेश पर रोक लगा दी है.

कटिहार रेल डिवीजन
कटिहार रेल डिवीजन
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 3:42 PM IST

कटिहार: देशभर में कोरोना का संक्रमण तेजी से फल रहा है. ऐसे में आए दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं, बिहार भी इससे अछूता नहीं हैं. संक्रमित मरीजों की बढ़ोतरी के साथ- साथ लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है. इसी क्रम में कोरोना ने कटिहार रेल डिवीजन को अपनी चपेट में ले लिया है. जिसकी वजह से एक दर्जन से अधिक कर्मचारी संक्रमित हो गये हैं. रेल प्रबंधन ने बिना मास्क किसी के भी कार्यालय में प्रवेश पर रोक लगा दी है.

ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बिहार में पीक पर कोरोना, मौत के आंकड़ों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

बिना मास्क नो एंट्री
आम दिनों में लोगों से भरा रहने वाला कटिहार रेल डिवीजन के कार्यालय में इन दिनों सन्नाटा पसरा है. कोरोना की चपेट में आने से रेल डिवीजन के दर्जन भर से ज्यादा कर्मी संक्रमित बताये जा रहे हैं. विभिन्न विभागों के एक दर्जन से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों के जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. कई लोगों ने महामारी की चपेट में आने के बाद खुद को क्वॉरंटीन कर लिया है.

Katihar
कटिहार रेल डिवीजन

ये भी पढ़ें- छपरा में बाल सुधार गृह के 37 बच्चे कोरोना पॉजिटिव

रेल कर्मियों में दहशत का माहौल
कटिहार रेल डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक रविन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि कोरोना स्ट्रेन को देखते हुए रेलवे बोर्ड द्वारा गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. इसके साथ ही बिना मास्क पहनकर आने वालों से 500 रुपये जुर्माना वसूल किया जा रहा है. स्टेशनों पर कोरोना संक्रमण से बचने और बचाने के लिये हर सम्भव उपाय किये जा रहे हैं.

कटिहार: देशभर में कोरोना का संक्रमण तेजी से फल रहा है. ऐसे में आए दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं, बिहार भी इससे अछूता नहीं हैं. संक्रमित मरीजों की बढ़ोतरी के साथ- साथ लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है. इसी क्रम में कोरोना ने कटिहार रेल डिवीजन को अपनी चपेट में ले लिया है. जिसकी वजह से एक दर्जन से अधिक कर्मचारी संक्रमित हो गये हैं. रेल प्रबंधन ने बिना मास्क किसी के भी कार्यालय में प्रवेश पर रोक लगा दी है.

ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बिहार में पीक पर कोरोना, मौत के आंकड़ों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

बिना मास्क नो एंट्री
आम दिनों में लोगों से भरा रहने वाला कटिहार रेल डिवीजन के कार्यालय में इन दिनों सन्नाटा पसरा है. कोरोना की चपेट में आने से रेल डिवीजन के दर्जन भर से ज्यादा कर्मी संक्रमित बताये जा रहे हैं. विभिन्न विभागों के एक दर्जन से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों के जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. कई लोगों ने महामारी की चपेट में आने के बाद खुद को क्वॉरंटीन कर लिया है.

Katihar
कटिहार रेल डिवीजन

ये भी पढ़ें- छपरा में बाल सुधार गृह के 37 बच्चे कोरोना पॉजिटिव

रेल कर्मियों में दहशत का माहौल
कटिहार रेल डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक रविन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि कोरोना स्ट्रेन को देखते हुए रेलवे बोर्ड द्वारा गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. इसके साथ ही बिना मास्क पहनकर आने वालों से 500 रुपये जुर्माना वसूल किया जा रहा है. स्टेशनों पर कोरोना संक्रमण से बचने और बचाने के लिये हर सम्भव उपाय किये जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.