कटिहार: बिहार में अपराधियों के हौसले सातवें आसमान पर है. कटिहार में मेयर शिवराज पासवान (Mayor Shivraj Paswan) की हत्याकांड के तार अभी सुलझे भी नहीं हैं, वहीं बेलगाम अपराधियों ने सीजेएम आवास के पास बाइक सवार एक व्यक्ति की हत्या कर दी. पीड़ित की शिनाख्त किराना व्यवसायी पमपम झा के रूप में हुई है. भूमि विवाद (Land Dispute) में घटना की आशंका जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: कटिहार मेयर शिवराज पासवान की गोली मारकर हत्या
घटना के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
घटना मंगलवार देर शाम की बताई जा रही है. जहां सहायक थाना क्षेत्र के फुटानी चौक के समीप सीजेएम आवास से महज कुछ ही दूरी पर बेलगाम अपराधियों ने बाइक सवार एक व्यक्ति को गोली मार दी. शख्स की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त पमपम झा के रूप में हुई हैं जो स्थानीय मिरचाईबाड़ी में किराना दुकान चलाता था.
ये भी पढ़ें: मेयर शिवराज हत्याकांड: चिराग ने कही ये बड़ी बात...तो इसलिए अपराधी हैं बिहार में बेलगाम
स्थानीय लोगों की मानें तो पमपम झा का नवगछिया के सैदपुर इलाके में जमीन को लेकर किसी से विवाद चला आ रहा था. इसके बाद वो अपने परिवार और बच्चों को लेकर कटिहार रहने लगा. लेकिन देर शाम घात लगाये अपराधियों ने उस पर घर लौटते समय ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि घटना के बाद अपराधियों की धरपकड़ के लिए आसपास के सभी थाने को अलर्ट कर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज तलाशी जा रही है. फिलहाल हत्या के पीछे किसके हाथ है और हत्या की वजह क्या है , इसकी जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: कटिहार मेयर हत्याकांड के खिलाफ थाने का घेराव, बोले- 'गुंडाराज नहीं, खून का बदला खून चाहिए'