कटिहार: बिहार के कटिहार (Katihar of Bihar) में पुलिस ने बीजेपी नेता और बलरामपुर के पूर्व जिला पार्षद संजीव मिश्रा हत्याकांड में मुख्य लाइनर (Main liner arrested in murder case) को गिरफ्तार किया हैं. पुलिस ने आरोपी को मेडिकल टेस्ट के बाद जेल भेज दिया हैं. आरोपी की पहचान मोहम्मद सद्दाम के रूप में की गई है. पुलिस फिलहाल आरोपी सद्दाम से पूछताछ कर रही है. अबतक संजीव मिश्रा हत्याकांड में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. मामले में अभी भी कई आरोपी फरार चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें : कटिहार में ट्रेन से दो देसी कट्टे के साथ असम के 2 यात्री गिरफ्तार, जांच में जुटी RPF
सद्दाम सबलपुर में छिपा था : पुलिस ने सबलपुर से बीजेपी नेता संजीव मिश्रा हत्याकांड में आरोपी को धर दबोचा हैं. इस मामले में जानकारी देते हुए बारसोई एसडीपीओ प्रेमनाथ राम ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी सद्दाम सबलपुर में छिपा है. किसी अन्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
सद्दाम ने वारदात से पूर्व घटनास्थल से रेकी भी की थी : घटना के संबंध में बताया जाता है कि लाइनर सद्दाम ने वारदात से पूर्व घटनास्थल से रेकी भी की थी. सद्दाम की गिरफ्तारी से कई राजफाश होने की उम्मीद है. गौरतलब है कि बीजेपी नेता संजीव मिश्रा हत्याकांड में कुल ग्यारह नामजद हैं. जिसमें तीन आरोपी पहले ही सलाखों के पीछे भेजे जा चुके हैं,जबकि सद्दाम की यह चौथी गिरफ्तारी है.
ये भी पढ़ें : बीजेपी नेता संजीव मिश्रा हत्याकांड: तीसरा आरोपी गिरफ्तार, अभी भी 8 की तलाश जारी
"पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी सद्दाम सबलपुर में छिपा है. किसी अन्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. लाइनर सद्दाम ने वारदात से पूर्व घटनास्थल से रेकी भी की थी." - प्रेमनाथ राम, बारसोई, एसडीपीओ