ETV Bharat / state

कटिहार: LJP ने ठोका कोढ़ा और मनिहारी सीट पर दावा, जिला स्तर की बैठक में लिया फैसला - LJP claimed Kodha and Manihari seats

कटिहार में लोक जनशक्ति पार्टी की बैठक में सीटों के दावेदारी पर चर्चा हुई. बैठक में शिरकत करने आये पार्टी के पूर्णिया प्रमंडलीय प्रभारी और पूर्व विधायक रामविनोद पासवान ने बताया कि जो भी कार्यकर्ता पच्चीस हजार लोगों को पार्टी का सदस्य बनायेगा, शीर्ष कमान उसे विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी का उम्मीदवार बनायेगा.

LJP
LJP
author img

By

Published : Mar 11, 2020, 8:00 PM IST

Updated : Mar 11, 2020, 8:10 PM IST

कटिहार: बिहार में 2020 के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. विभिन्न राजनीतिक दल अभी से ही सीटों की दावेदारी में जुट गए हैं. एनडीए के घटक दल लोक जनशक्ति पार्टी ने कटिहार के कोढ़ा और मनिहारी विधानसभा सीटों पर अपनी दावेदारी पेश की है. एलजेपी नेताओं का कहना हैं कि इन दो सीटों पर पार्टी का संगठन काफी मजबूत हैं यहां से पार्टी के प्रत्याशी की जीत तय है.

बैठक में सीटों के दावेदारी पर चर्चा
कटिहार में लोक जनशक्ति पार्टी की इस बैठक में सीटों के दावेदारी पर चर्चा हुई. बैठक में शिरकत करने आये पार्टी के पूर्णिया प्रमंडलीय प्रभारी और पूर्व विधायक रामविनोद पासवान ने बताया कि इन दिनों पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा हैं. जो भी कार्यकर्ता पच्चीस हजार लोगों को पार्टी का सदस्य बनायेगा, शीर्ष कमान उसे विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी का उम्मीदवार बनायेगा. दस रुपये सदस्यता शुल्क के साथ कार्यकर्ताओं को लिखित समस्या संग्रह को भी कहा गया है.

LJP
LJP ने ठोका कोढ़ा और मनिहारी सीट पर दावा

कोढ़ा और मनिहारी दोनों ही सुरक्षित सीट
लोजपा के जिलाध्यक्ष मो. जाहिद ने बताया कि जिले की सात में से दो सीट बीजेपी के पास हैं जबकि शेष महागठबंधन के पास. जिले की कोढ़ा और मनिहारी दोनों ही सुरक्षित सीट है. यहां पार्टी का संगठन काफी मजबूत हैं और एलजेपी उन दो सीटों पर अपना दावा पेश करेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी पदाधिकारी अपने आला कमान से अपील करेंगे कि एनडीए की बैठक में वे जिले की कोढ़ा और मनिहारी सीट पर अपना दावा पेश करे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

एक भी सीट पर लोजपा का प्रतिनिधित्व नहीं
बता दें कि मौजूदा समय में जिले की सात विधानसभा सीटों में से एक भी सीट पर लोजपा का प्रतिनिधित्व नहीं है. बीते विधानसभा चुनाव के दौरान एनडीए के सबसे बड़े घटक दल बीजेपी ने जिले की सात में से छह विधानसभा सीट कटिहार, प्राणपुर, बरारी, कदवा, कोढ़ा और बलरामपुर विधानसभा सीट से अपने प्रत्याशी खड़े किये थे. मनिहारी सीट लोक जनशक्ति पार्टी के हिस्से में गयी थी. चुनान के बाद कटिहार और प्राणपुर सीटों को छोड़कर शेष चारों सीटों पर बीजेपी को शिकस्त मिली थी, जबकि मनिहारी विधानसभा सीट कांग्रेस के खाते में चली गयी थी.

कटिहार: बिहार में 2020 के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. विभिन्न राजनीतिक दल अभी से ही सीटों की दावेदारी में जुट गए हैं. एनडीए के घटक दल लोक जनशक्ति पार्टी ने कटिहार के कोढ़ा और मनिहारी विधानसभा सीटों पर अपनी दावेदारी पेश की है. एलजेपी नेताओं का कहना हैं कि इन दो सीटों पर पार्टी का संगठन काफी मजबूत हैं यहां से पार्टी के प्रत्याशी की जीत तय है.

बैठक में सीटों के दावेदारी पर चर्चा
कटिहार में लोक जनशक्ति पार्टी की इस बैठक में सीटों के दावेदारी पर चर्चा हुई. बैठक में शिरकत करने आये पार्टी के पूर्णिया प्रमंडलीय प्रभारी और पूर्व विधायक रामविनोद पासवान ने बताया कि इन दिनों पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा हैं. जो भी कार्यकर्ता पच्चीस हजार लोगों को पार्टी का सदस्य बनायेगा, शीर्ष कमान उसे विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी का उम्मीदवार बनायेगा. दस रुपये सदस्यता शुल्क के साथ कार्यकर्ताओं को लिखित समस्या संग्रह को भी कहा गया है.

LJP
LJP ने ठोका कोढ़ा और मनिहारी सीट पर दावा

कोढ़ा और मनिहारी दोनों ही सुरक्षित सीट
लोजपा के जिलाध्यक्ष मो. जाहिद ने बताया कि जिले की सात में से दो सीट बीजेपी के पास हैं जबकि शेष महागठबंधन के पास. जिले की कोढ़ा और मनिहारी दोनों ही सुरक्षित सीट है. यहां पार्टी का संगठन काफी मजबूत हैं और एलजेपी उन दो सीटों पर अपना दावा पेश करेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी पदाधिकारी अपने आला कमान से अपील करेंगे कि एनडीए की बैठक में वे जिले की कोढ़ा और मनिहारी सीट पर अपना दावा पेश करे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

एक भी सीट पर लोजपा का प्रतिनिधित्व नहीं
बता दें कि मौजूदा समय में जिले की सात विधानसभा सीटों में से एक भी सीट पर लोजपा का प्रतिनिधित्व नहीं है. बीते विधानसभा चुनाव के दौरान एनडीए के सबसे बड़े घटक दल बीजेपी ने जिले की सात में से छह विधानसभा सीट कटिहार, प्राणपुर, बरारी, कदवा, कोढ़ा और बलरामपुर विधानसभा सीट से अपने प्रत्याशी खड़े किये थे. मनिहारी सीट लोक जनशक्ति पार्टी के हिस्से में गयी थी. चुनान के बाद कटिहार और प्राणपुर सीटों को छोड़कर शेष चारों सीटों पर बीजेपी को शिकस्त मिली थी, जबकि मनिहारी विधानसभा सीट कांग्रेस के खाते में चली गयी थी.

Last Updated : Mar 11, 2020, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.