ETV Bharat / state

लोजपा ने बलरामपुर विधानसभा सीट पर उतारा उम्मीदवार, अब मुकाबला दिलचस्प - बलरामपुर विधानसभा सीट

लोजपा ने तीसरे चरण के नामांकन के अंतिम दौर में बलरामपुर विधानसभा सीट पर वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ संगीता देवी को उतारा है.

संगीता देवी लोजपा प्रत्याशी
संगीता देवी लोजपा प्रत्याशी
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 4:02 PM IST

कटिहारः जिले में बलरामपुर विधानसभा सीट से लोजपा ने वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ रातों रात अपने कैंडिडेट को उतार दे दिया है. नीतीश कुमार चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के लिये जद्दोजहद कर रहे हैं. लेकिन जेडीयू और लोजपा के आमने-सामने होने से बिहार की राजनीति की गुत्थी उलझ गयी है.

लोजपा की नई चाल
बलरामपुर विधानसभा सीट पर अब वीआइपी के खिलाफ एलजेपी के उम्मीदवार उतरने से चुनावी मुकाबला दिलचस्प हो गया है. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लोकजन शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान सीएम नीतीश पर लगातार हमले बोल रहे हैं. एलजेपी सुप्रीमो चिराग ने राजनीति का एक और दांव खेला है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पिछड़ी जाति से आती हैं संगीता देवी
लोजपा ने तीसरे चरण के नामांकन के अंतिम दौर में बलरामपुर विधानसभा सीट पर वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ संगीता देवी को उतारा है. अति पिछड़ी जाति से ताल्लुक रखने वाली संगीता देवी अपने जीत के प्रति काफी आश्वस्त हैं. वो बताती हैं कि मतदाताओं ने अगर उन पर भरोसा दिखाया तो वह बलरामपुर विधानसभा में विकास की बयार बहाने का काम करेंगी.

'लोजपा की जीत पक्की'
लोजपा उम्मीदवार संगीता देवी ने कहा कि बलरामपुर विधानसभा विकास के मामले में काफी पिछड़ा है और उनकी कोशिश होगी कि इलाके की तरक्की हो. दलित सेना के जिलाध्यक्ष दिलीप राय बताते हैं कि महिला उम्मीदवार के रूप में लोजपा उम्मीदवार का चुनावी मैदान में उतरना काफी मायने रखता है और समझिये जीत पक्की है.

दिलचस्प होगा मुकाबला
कटिहार के बलरामपुर विधानसभा सीट पर एक ओर माकपा (माले) के टिकट एमएलए महबूब आलम महागठबंधन के प्रत्याशी हैं तो दूसरी ओर एनडीए की ओर से वीआईपी पार्टी के वरुण कुमार झा उम्मीदवार हैं. लेकिन अब लोजपा के चुनाव मैदान में उतर जाने में मुकाबला काफी रोचक दौर में पहुंच गया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि मतदाता ईवीएम बटन किस ओर दबाते हैं.

कटिहारः जिले में बलरामपुर विधानसभा सीट से लोजपा ने वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ रातों रात अपने कैंडिडेट को उतार दे दिया है. नीतीश कुमार चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के लिये जद्दोजहद कर रहे हैं. लेकिन जेडीयू और लोजपा के आमने-सामने होने से बिहार की राजनीति की गुत्थी उलझ गयी है.

लोजपा की नई चाल
बलरामपुर विधानसभा सीट पर अब वीआइपी के खिलाफ एलजेपी के उम्मीदवार उतरने से चुनावी मुकाबला दिलचस्प हो गया है. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लोकजन शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान सीएम नीतीश पर लगातार हमले बोल रहे हैं. एलजेपी सुप्रीमो चिराग ने राजनीति का एक और दांव खेला है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पिछड़ी जाति से आती हैं संगीता देवी
लोजपा ने तीसरे चरण के नामांकन के अंतिम दौर में बलरामपुर विधानसभा सीट पर वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ संगीता देवी को उतारा है. अति पिछड़ी जाति से ताल्लुक रखने वाली संगीता देवी अपने जीत के प्रति काफी आश्वस्त हैं. वो बताती हैं कि मतदाताओं ने अगर उन पर भरोसा दिखाया तो वह बलरामपुर विधानसभा में विकास की बयार बहाने का काम करेंगी.

'लोजपा की जीत पक्की'
लोजपा उम्मीदवार संगीता देवी ने कहा कि बलरामपुर विधानसभा विकास के मामले में काफी पिछड़ा है और उनकी कोशिश होगी कि इलाके की तरक्की हो. दलित सेना के जिलाध्यक्ष दिलीप राय बताते हैं कि महिला उम्मीदवार के रूप में लोजपा उम्मीदवार का चुनावी मैदान में उतरना काफी मायने रखता है और समझिये जीत पक्की है.

दिलचस्प होगा मुकाबला
कटिहार के बलरामपुर विधानसभा सीट पर एक ओर माकपा (माले) के टिकट एमएलए महबूब आलम महागठबंधन के प्रत्याशी हैं तो दूसरी ओर एनडीए की ओर से वीआईपी पार्टी के वरुण कुमार झा उम्मीदवार हैं. लेकिन अब लोजपा के चुनाव मैदान में उतर जाने में मुकाबला काफी रोचक दौर में पहुंच गया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि मतदाता ईवीएम बटन किस ओर दबाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.