कटिहार: बिहार विधानसभा चुनाव में आखिरी चरण के मतदान का लाइव प्रसारण विश्व के 47 अन्य देशों में किया गया. चुनाव आयोग ने लाइव प्रसारण के लिए बिहार के कटिहार जिला को चिन्हित किया था. लाइव प्रसारण वाले कुल 4 मतदान केंद्रों बेहतर व्यवस्था की गई थी. जिलाधिकारी कंवल तनुज सभी बूथों पर पहुंचकर मतदान प्रक्रिया का लाइव प्रसारण कर रहे थे.
शाम 3:00 बजे से लेकर 4:30 बजे तक इसका लाइव प्रसारण किया गया. लाइव प्रसारण का मकसद था विश्व को दिखाया जाए कि बिहार में कोरोना महामारी के बीच चुनाव कैसे हो रहा है. मतदाताओं द्वारा किस प्रकार से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. साथ ही सैनिटाइजर और ग्लव्स देने के बाद ही मतदाताओं को पोलिंग सेंटर तक जाने की अनुमति दी जा रही थी.
चुनाव में सभी का योगदान
लाइव प्रसारण के बाद डीएम कंवल तनुज ने बताया कि आयोग के दिशा निर्देशानुसार 47 देशों में चुनाव प्रक्रिया का लाइव प्रसारण किया जाना था. उसे अच्छे से अनुपालन करने का काम किया गया है. यह एक ऐतिहासिक पल है कि पटना से दूर एक छोटे से जिले को इसकी जिम्मेदारी दी गई. जिसे अच्छे से अनुपालन कराया गया. इसमें सभी लोगों का योगदान बेहद सराहनीय रहा.
बिहार विधानसभा चुनाव का तीसरा और अंतिम चरण का चुनाव शाम 6:00 बजे समाप्त हो गया. कटिहार जिले की अभी 7 विधानसभा सीटों के 101 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इवीएम मशीन में कैद हो चुका है. जिसका फैसला 10 नवंबर को मतगणना के दिन तय होगा.