कटिहार: निपटारा शिविर के बावजूद भूमि विवाद के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, जिला प्रशासन दावा करता है कि भूमि विवाद के निपटारे के लिए जिले के हर थानों में संबंधित अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष हर सप्ताह शिविर लगाते हैं. जहां भूमि विवाद को खत्म करने की दिशा में सुनवाई की जाती है, लेकिन जिला प्रशासन के दावों के विपरीत जिले में भूमि विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
भूमि माफियाओं की नजर
चन्द्रकांत मंडल ने बताया कि उनकी जमीन पर कई दिनों से भूमि माफियाओं की नजर है. उन्होंने बताया कि माफिया चाहते हैं कि वो अपनी जमीन उन्हें सौप दें. लेकिन चन्द्रकांत ने उन्हें जमीन देने से इंकार कर दिया. जिस वजह से अब दबंग आए दिन चन्द्रकांत को मारने की धमकी देते रहते हैं. ऐसे में चन्द्रकांत ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
अधिकारियों को दिया गया निर्देश
वहीं, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने इस मामले में बताया कि जमीन विवाद के संबंध में प्रत्येक शनिवार को थानाध्यक्ष और अंचलाधिकारी के नेतृत्व में जमीन संबंधी निपटारा हेतु बैठक की जाती है. जिसमें पीड़ित पक्ष और दूसरे पक्ष की जमीन के कागजात का अवलोकन किया जाता है. साथ ही अनुमंडल स्तर पर भी और जिला स्तर पर भी भूमि विवाद संबंधी मामलों का निपटारा किया जाता है. उन्होंने बताया कि इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे सर्वें सेटलमेंट के काम मे तेजी लाए.