ETV Bharat / state

पक्की सड़क को लेकर कई बार लगाई गुहार, लेकिन नहीं सुन रही सरकार - सात निश्चय योजनाओं

सड़क के पक्कीकरण के लिए लोगों ने जनप्रतिनिधियों के दरवाजे पर कई चक्कर लगाए, लिखित अनुरोध भी किया, लेकिन उन्हें आश्वासन के सिवा आज तक कुछ नहीं मिला. अब जाकर विधान पार्षद अशोक अग्रवाल की विकास निधि से सड़क का निर्माण शुरू हुआ है.

katihar
katihar
author img

By

Published : Mar 11, 2020, 12:27 PM IST

कटिहारः जिले के मिरचाईबाड़ी इलाके में समाहरणालय से महज कुछ ही दूरी पर स्थित सड़क की स्थिति बदहाल है. यहां के लोग पक्की सड़क के लिए तरस रहे हैं. इससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. बिहार में विधानसभा चुनाव तो इस साल के अंत तक होने हैं. ऐसे में जनता विकास के हिसाब से वोट देने की बात कर रही है.

मिला सिर्फ आश्वासन
सड़क के पक्कीकरण के लिए लोगों ने जनप्रतिनिधियों के दरवाजे पर कई चक्कर लगाए, लिखित अनुरोध भी किया. लेकिन उन्हें आश्वासन के सिवा आज तक कुछ नहीं मिला. अब जाकर विधान पार्षद अशोक अग्रवाल के विकास निधि से सड़क का निर्माण शुरू हुआ है. लेकिन दिक्कत ये है कि सड़क निर्माण भी एक निश्चित सीमा तक होगी, जिससे लोगों में आक्रोश है.

विकास करने वाले को वोट
स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस इलाके में बड़े-बड़े गड्ढे होने से चलना मुश्किल हो जाता है. पक्की सड़क निर्माण की गुहार लगाते-लगाते चप्पलें घिस गई, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि अब चुनाव के समय उनका वोट नोटा पर ही जाएगा. जो विकास करेगा वोट उसी को मिलेगा.

हर गली सड़क योजना
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सात निश्चय योजनाओं में से एक हर गली सड़क योजना भी है. जिसमें यह बताया गया है कि पांच सौ से अधिक आबादी वाले किसी भी सड़क को पक्कीकरण के साथ मुख्य सड़कों से जोड़ा जाएगा.

कटिहारः जिले के मिरचाईबाड़ी इलाके में समाहरणालय से महज कुछ ही दूरी पर स्थित सड़क की स्थिति बदहाल है. यहां के लोग पक्की सड़क के लिए तरस रहे हैं. इससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. बिहार में विधानसभा चुनाव तो इस साल के अंत तक होने हैं. ऐसे में जनता विकास के हिसाब से वोट देने की बात कर रही है.

मिला सिर्फ आश्वासन
सड़क के पक्कीकरण के लिए लोगों ने जनप्रतिनिधियों के दरवाजे पर कई चक्कर लगाए, लिखित अनुरोध भी किया. लेकिन उन्हें आश्वासन के सिवा आज तक कुछ नहीं मिला. अब जाकर विधान पार्षद अशोक अग्रवाल के विकास निधि से सड़क का निर्माण शुरू हुआ है. लेकिन दिक्कत ये है कि सड़क निर्माण भी एक निश्चित सीमा तक होगी, जिससे लोगों में आक्रोश है.

विकास करने वाले को वोट
स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस इलाके में बड़े-बड़े गड्ढे होने से चलना मुश्किल हो जाता है. पक्की सड़क निर्माण की गुहार लगाते-लगाते चप्पलें घिस गई, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि अब चुनाव के समय उनका वोट नोटा पर ही जाएगा. जो विकास करेगा वोट उसी को मिलेगा.

हर गली सड़क योजना
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सात निश्चय योजनाओं में से एक हर गली सड़क योजना भी है. जिसमें यह बताया गया है कि पांच सौ से अधिक आबादी वाले किसी भी सड़क को पक्कीकरण के साथ मुख्य सड़कों से जोड़ा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.