ETV Bharat / state

ऑर्ट्स स्ट्रीम में थर्ड टॉपर बने निशीकांत झा, पिता बोले- सब मेहनत का फल है - सफलता

ग्रामीण परिवेश में जहां बच्चे खेल कूद में ही बचपन बीता देते हैं. वहां से सिमुलतला तक की दहलीज पहुंचना और फिर स्टेट टॉपर बनना बहुत बड़ी बात है.

निशीकांत झा का परिवार
author img

By

Published : Mar 30, 2019, 8:41 PM IST

कटिहारः बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट आ चुका है. हरिप्रसाद गांव के रहने वाले निशीकांत झा ऑर्ट्स में प्रदेश में तीसरे स्थान पर आये हैं. निशिकांत सिमुलतला में पढ़ाई करता है और अपनी सफलता का श्रेय अपने माता - पिता और गुरुजी को दिया है.

निशिकांत ने बताया कि आज के ग्रामीण परिवेश में जहां बच्चे खेल कूद में ही बचपन बीता देते हैं. वहां से सिमुलतला तक की दहलीज पहुंचना और फिर स्टेट टॉपर बनना बहुत बड़ी बात है. निशिकांत के पिता मनोज कुमार झा अपने बेटे के सफलता पर फूले नहीं समा रहे हैं और बताते हैं कि सब भगवान की कृपा है.

निशीकांत झा आर्ट्स में तीसरे स्थान पर

पहले भी रह चुके हैं टोपर

निशिकांत की सफलता उनकी जिंदगी का कोई पहला मुकाम नहीं है. बल्कि इससे पहले भी निशिकांत पूरे राज्य में दसवीं के परीक्षा में दसवें स्थान पर थे. उसके बाद सिमुलतला में रहकर इंटरमीडिएट की परीक्षा दी. वहीं इस सफलता से कटिहार में हर्ष का माहौल है.

कटिहारः बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट आ चुका है. हरिप्रसाद गांव के रहने वाले निशीकांत झा ऑर्ट्स में प्रदेश में तीसरे स्थान पर आये हैं. निशिकांत सिमुलतला में पढ़ाई करता है और अपनी सफलता का श्रेय अपने माता - पिता और गुरुजी को दिया है.

निशिकांत ने बताया कि आज के ग्रामीण परिवेश में जहां बच्चे खेल कूद में ही बचपन बीता देते हैं. वहां से सिमुलतला तक की दहलीज पहुंचना और फिर स्टेट टॉपर बनना बहुत बड़ी बात है. निशिकांत के पिता मनोज कुमार झा अपने बेटे के सफलता पर फूले नहीं समा रहे हैं और बताते हैं कि सब भगवान की कृपा है.

निशीकांत झा आर्ट्स में तीसरे स्थान पर

पहले भी रह चुके हैं टोपर

निशिकांत की सफलता उनकी जिंदगी का कोई पहला मुकाम नहीं है. बल्कि इससे पहले भी निशिकांत पूरे राज्य में दसवीं के परीक्षा में दसवें स्थान पर थे. उसके बाद सिमुलतला में रहकर इंटरमीडिएट की परीक्षा दी. वहीं इस सफलता से कटिहार में हर्ष का माहौल है.

Intro:..... बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट आ चुका है और कटिहार के हरिप्रसाद गांव के रहने वाले निशीकांत झा आर्ट्स में सूबे में तीसरे स्थान पर आये हैं। निशिकांत सिमुलतला में पढ़ाई करते हैं और अपनी सफलता का श्रेय अपने माता - पिता और गुरुजी को देते हैं ....।


Body: माता पिता के हाथों सफलता की मिठाई खाता यहाँनिशिकांत है जो सूबे में इंटरमीडिएट के इम्तहान में आर्ट्स फैकल्टी में तीसरा रैंक लाया हैं । निशिकांत बताते हैं कि परीक्षा की तैयारी उन्होंने काफी अच्छी की थी और सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरु जी को जाता है आज के ग्रामीण परिवेश में जहां बच्चे खेल कूद में ही बचपन बिता देते हैं वहां से सिमुलतला तक की दहलीज तक पहुंचना और फिर स्टेट टॉपर बनना बहुत बड़ी बात है। निशिकांत के पिता मनोज कुमार झा अपने बेटे के सफलता पर फूले नहीं समा रहे हैं और बताते हैं सब भगवान की कृपा है कि आज उनका लाडला इस मुकाम पर पहुंचा है जिसके लिए वह अपने पिता और निशिकांत के दादा का आशीर्वाद मानते हैं। निशिकांत की मां सरिता देवी भी काफी खुश है.......।



Conclusion:निशिकांत की सफलता अपने जिंदगी की यह कोई पहली मुकाम नहीं है बल्कि इससे पहले भी निशिकांत पूरे राज्य में दसवीं के परीक्षा में दसवां स्थान लाया था और उसके बाद सिमुलतला में रहकर इंटरमीडिएट की परीक्षा में सफलता निश्चित ही जहां कैरियर की दृष्टि से जहाँ महत्वपूर्ण है वहीं इस सफलता से कटिहार में हर्ष का माहौल है....।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.