कटिहारः बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट आ चुका है. हरिप्रसाद गांव के रहने वाले निशीकांत झा ऑर्ट्स में प्रदेश में तीसरे स्थान पर आये हैं. निशिकांत सिमुलतला में पढ़ाई करता है और अपनी सफलता का श्रेय अपने माता - पिता और गुरुजी को दिया है.
निशिकांत ने बताया कि आज के ग्रामीण परिवेश में जहां बच्चे खेल कूद में ही बचपन बीता देते हैं. वहां से सिमुलतला तक की दहलीज पहुंचना और फिर स्टेट टॉपर बनना बहुत बड़ी बात है. निशिकांत के पिता मनोज कुमार झा अपने बेटे के सफलता पर फूले नहीं समा रहे हैं और बताते हैं कि सब भगवान की कृपा है.
पहले भी रह चुके हैं टोपर
निशिकांत की सफलता उनकी जिंदगी का कोई पहला मुकाम नहीं है. बल्कि इससे पहले भी निशिकांत पूरे राज्य में दसवीं के परीक्षा में दसवें स्थान पर थे. उसके बाद सिमुलतला में रहकर इंटरमीडिएट की परीक्षा दी. वहीं इस सफलता से कटिहार में हर्ष का माहौल है.