ETV Bharat / state

बिना बॉडी प्रोटेक्टर और हेलमेट के पुलिस को अतिक्रमण हटाने भेजने पर SP ने थानाध्यक्ष को किया शो कॉज - Campaign to remove encroachment in Katihar

कटिहार में कुछ दिन पहले बिना बॉडी प्रोटेक्टर और हेलमेट के पुलिस के जवानों को अतिक्रमण हटाओ मुहिम में भेजा गया था. इस दौरान अतिक्रमणकारियों के हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. इस दौरान जख्मी एएसआई की मौत पटना मेडिकल कॉलेज में हुई थी. इस मामले में एसपी ने मुफ्फसिल थानाध्यक्ष से शो कॉज मांगा है.

एसपी विकास कुमार
एसपी विकास कुमार
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 10:21 AM IST

कटिहार: बिना बॉडी प्रोटेक्टर और हेलमेट के पुलिस के जवानों को अतिक्रमण हटाओ मुहिम में कैसे भेज दिया गया. इस मामले में कटिहार के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने मुफ्फसिल थानाध्यक्ष से शो कॉज मांगा है. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया है कि यह स्पष्टीकरण विभागीय स्तर से मांगी गई है.


दरअसल, पूरा मामला जिले के मुफ्फसिल थाना इलाके का है. जहां स्थानीय ताजगंज फसिया टोला इलाके में सड़क किनारे बने अवैध तरीके से झुग्गी-झोपड़ी अतिक्रमण हटाने के दौरान लोगों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. अंचालाधिकारी समेत अन्य अधिकारी पिटाई की डर से मौके की नजाकत को समझते हुए घटनास्थल से भाग निकले. नतीजतन पुलिस के जवान बुरी तरह हमलावरों के शिकार हुए. घायल पुलिस के जवानों में एएसआई मनोज कुमार की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी.

देखें वीडियो.

पढ़ें: कटिहार: अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस टीम पर हमले के बाद जिला प्रशासन हुआ सख्त

पुलिस एसोसिएशन ने की थी घटना की जांच की मांग

इस घटना के बाद बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन और पुलिस एसोसिएशन ने पुलिस अधिकारियों से मांग की थी कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए. किस तरह जवानों को बिना बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट या अन्य सुरक्षात्मक उपकरणों के पुलिस टीम को घटनास्थल में कैसे भेजा गया. जबकि विभागीय स्तर पर इस तरह के मामलों में एहतियात के साथ जवानों को फील्ड में भेजने का प्रावधान है.

पढे़ं: अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर हमला, 11 पुलिसकर्मी घायल
अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार
दूसरी ओर, पुलिस ने इस मामले में सदर अंचल पदाधिकारी के आवेदन पर 17 नामजद समेत 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस टीम पर हमला बोलने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में एफआईआर दर्ज किया गया है. जिसमें अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा चुका है.

कटिहार: बिना बॉडी प्रोटेक्टर और हेलमेट के पुलिस के जवानों को अतिक्रमण हटाओ मुहिम में कैसे भेज दिया गया. इस मामले में कटिहार के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने मुफ्फसिल थानाध्यक्ष से शो कॉज मांगा है. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया है कि यह स्पष्टीकरण विभागीय स्तर से मांगी गई है.


दरअसल, पूरा मामला जिले के मुफ्फसिल थाना इलाके का है. जहां स्थानीय ताजगंज फसिया टोला इलाके में सड़क किनारे बने अवैध तरीके से झुग्गी-झोपड़ी अतिक्रमण हटाने के दौरान लोगों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. अंचालाधिकारी समेत अन्य अधिकारी पिटाई की डर से मौके की नजाकत को समझते हुए घटनास्थल से भाग निकले. नतीजतन पुलिस के जवान बुरी तरह हमलावरों के शिकार हुए. घायल पुलिस के जवानों में एएसआई मनोज कुमार की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी.

देखें वीडियो.

पढ़ें: कटिहार: अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस टीम पर हमले के बाद जिला प्रशासन हुआ सख्त

पुलिस एसोसिएशन ने की थी घटना की जांच की मांग

इस घटना के बाद बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन और पुलिस एसोसिएशन ने पुलिस अधिकारियों से मांग की थी कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए. किस तरह जवानों को बिना बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट या अन्य सुरक्षात्मक उपकरणों के पुलिस टीम को घटनास्थल में कैसे भेजा गया. जबकि विभागीय स्तर पर इस तरह के मामलों में एहतियात के साथ जवानों को फील्ड में भेजने का प्रावधान है.

पढे़ं: अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर हमला, 11 पुलिसकर्मी घायल
अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार
दूसरी ओर, पुलिस ने इस मामले में सदर अंचल पदाधिकारी के आवेदन पर 17 नामजद समेत 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस टीम पर हमला बोलने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में एफआईआर दर्ज किया गया है. जिसमें अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.