ETV Bharat / state

कटिहार पुलिस ने तीन बदमाशों के किया गिरफ्तार, सभी निकले कोरोना पाॅजिटिव - कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव

कटिहार पुलिस ने 23 तारीख को हुए एक लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. जिसके बाद तीनों को क्वारंटीन सेंटर में भेज दिया है.

katihar
कटिहार पुलिस
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 8:23 AM IST

कटिहारः जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने लूटपाट की वारदात में शामिल तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई बाइक भी बरामद की हैं. लेकिन गिरफ्तार शातिर बदमाशों को पुलिस ने जेल में डालने के बजाए क्वारंटीन सेंटर में भेज दिया है. दरअसल तीनों गिरफ्तार किए गए बदमाशों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

इसे भी पढे़ंः बाहर से आने वाले यात्रियों की कोविड जांच के लिए स्टेशन पर 5 टीमों की प्रतिनियुक्ति

गिरफ्तारी के बाद भेजा गया क्वारंटीन सेंटर
दरअसल, पूरा मामला जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का है. जहां बीते 23 अप्रैल को रोजितपुर गांव के समीप तीन बदमाशों ने सरेराह बंधन बैंक कर्मी से बाइक और मोबाइल समेत 72,000 हजार रुपये की लूट की थी. पुलिस ने स्थानीय सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद तीनों बदमाशों की शिनाख्त की. जिसके बाद आरोपियों की धड़पकड़ के लिए कार्रवाई की गई. कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों मोहन पासवान, मो.शकील उर्फ महबूब आलम और पंकज गुप्ता को गिरफ्तार किया है, उन्हीने बताया कि पुलिस ने आरोपी मो. शकील के घर से कार्रवाई के दौरान लूटी गई बाइक को भी बरामद कर लिया है.

छापेमारी दल को भी मिला कोविड टेस्ट का आदेश
कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने से पहले उनकी रैपिड एंटीजन किट से कोरोना जांच की गई. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में तीनों को क्वारंटीन सेंटर में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के पॉजिटिव आने के बाद छापेमारी दल में शामिल पुलिस अधिकारियों और जवानों को भी कोविड जांच कराने का आदेश दिया गया है.

कटिहारः जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने लूटपाट की वारदात में शामिल तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई बाइक भी बरामद की हैं. लेकिन गिरफ्तार शातिर बदमाशों को पुलिस ने जेल में डालने के बजाए क्वारंटीन सेंटर में भेज दिया है. दरअसल तीनों गिरफ्तार किए गए बदमाशों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

इसे भी पढे़ंः बाहर से आने वाले यात्रियों की कोविड जांच के लिए स्टेशन पर 5 टीमों की प्रतिनियुक्ति

गिरफ्तारी के बाद भेजा गया क्वारंटीन सेंटर
दरअसल, पूरा मामला जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का है. जहां बीते 23 अप्रैल को रोजितपुर गांव के समीप तीन बदमाशों ने सरेराह बंधन बैंक कर्मी से बाइक और मोबाइल समेत 72,000 हजार रुपये की लूट की थी. पुलिस ने स्थानीय सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद तीनों बदमाशों की शिनाख्त की. जिसके बाद आरोपियों की धड़पकड़ के लिए कार्रवाई की गई. कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों मोहन पासवान, मो.शकील उर्फ महबूब आलम और पंकज गुप्ता को गिरफ्तार किया है, उन्हीने बताया कि पुलिस ने आरोपी मो. शकील के घर से कार्रवाई के दौरान लूटी गई बाइक को भी बरामद कर लिया है.

छापेमारी दल को भी मिला कोविड टेस्ट का आदेश
कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने से पहले उनकी रैपिड एंटीजन किट से कोरोना जांच की गई. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में तीनों को क्वारंटीन सेंटर में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के पॉजिटिव आने के बाद छापेमारी दल में शामिल पुलिस अधिकारियों और जवानों को भी कोविड जांच कराने का आदेश दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.