कटिहार: पुलिस को अहम कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने चर्चित किराना व्यवसायी गोलीकांड में शामिल शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: पूर्णिया: बेखौफ अपराधियों ने व्यापारी को मारी गोली, हालत नाजुक
दरअसल, पूरा मामला जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने चर्चित किराना व्यवसायी लॉबिन विश्वाश गोलीकांड में आरोपी रविलाल विश्वास को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि बीते 3 जून को पस्तिया गांव में देर शाम उस समय व्यवसायी पर बाइक सवार तीन हथियारबंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलायी थी. जब पीड़ित अपने दुकान को बंद कर घर जाने वाला था.
पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. जिसमें एक रविलाल विश्वास को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, आजमनगर के थानाध्यक्ष अंजय अमन ने बताया कि पुलिस इस मामले के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है, जल्द ही आरोपी कानून के शिकंजे में होंगे.