ETV Bharat / state

Katihar Love Jihad: लव जिहाद, ब्लैकमेल, मर्डर..! दिल दहलाने वाली है लेडी कॉन्स्टेबल के कत्ल की गुत्थी - Love Jihad in Katihar

बिहार के कटिहार में बीच सड़क पर लेडी कॉन्स्टेबल को गोलियों से भून दिया गया था. शुरूआती जांच में महिला की पहचान नहीं हो पाई. लेकिन कत्ल के कुछ ही घंटों में उसके पीछे छिपे मंसूबे उजागर हो गए. हसन नाम के शख्स ने अपना नाम बदलकर पहले महिला सिपाही को फंसाया फिर जब उसका भेद खुला तो वो पीछे हटने लगी.. लेकिन एक दिन...

Katihar Love Jihad
Katihar Love Jihad
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 8:05 AM IST

कटिहार: प्रभा नाम की लेडी कॉन्स्टेबल को अपराधियों ने गोलियों से लहूलुहान कर दिया. वारदात तब हुई जब महिला सिपाही सीएम नीतीश की 'लखीसराय समाधान यात्रा' की सुरक्षा में तैनाती से ड्यूटी खत्म करके कटिहार पुलिस लाइन लौट रही थी. तभी अज्ञात अपराधियों ने लेडी कॉन्स्टेबल को गोलियों से छलनी कर दिया. कोढ़ा थाना क्षेत्र में युवती को इस तरह गोली मारे जाने से हड़कंप मच गया. पुलिस महकमा भी हिल गया जब पता चला कि वह महिला एक कॉन्स्टेबल है.

ये भी पढ़ें- Rakhi Sawant on Adil Khan : 'आदिल ने मुझे नहीं अपनाया तो ये लव जिहाद होगा', बिलखती-चीखती बोलीं राखी सावंत

'नाम बदलकर इश्क में फंसाया': पुलिस के सामने सवाल थे कि आखिर क्यों और किसने इसे गोलियों से भून डाला? इस विषय में लेडी कॉन्स्टेबल की बहन बताती हैं कि उसकी बहन लव जिहाद का शिकार हुई है. हसन नाम के शख्स ने पहले नाम बदलकर उसे इश्क के जाल में फंसाया और जब उसका भेद खुला तो फोन में रिकॉर्ड वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसपर शादी का दबाव बनाने लगा. प्रभा जब सबकुछ ये जान गई तो उससे वो दूरी बनाने लगी. उसकी बहन इंसाफ की गुहार लगाते हुए कहती है कि आखिर उसका गुनाह क्या था? जब वह शादी नहीं करना चाहती थी उसे गोली से क्यों छलनी किया.

'असलियत जानते ही दूर रहने लगी थी प्रभा': हसन ने अपना नाम छोटू बताया था. उसी नाम के सहारे वो प्रभा के नजदीक पहुंच गया. ये दूरिया शादी के बाद और भी कम होने वाली थीं लेकिन तभी प्रभा को उसकी असलियत पता चल गई. प्रभा की बहन ने बताया कि- ''दो साल से हसन के साथ उसकी दोस्ती थी. लेकिन उसने इस दौरान कभी भी अपना सही नाम जाहिर नहीं किया. प्रभा को कभी भी पता ही नहीं चल पाया कि छोटू नाम का शख्स असल में दूसरे कौम का लड़का है. जब उसे असलियत पता चली तो वो हसन से दूर होने लगी. लेकिन बनाए गए वीडियो से उसे ब्लैकमेल किया जाने लगा.''

"एक लड़का था कटिहार का. वो मेरी बहन को अक्सर ब्लैकमेल करता था. फोटो वायरल करने की धमकी देता था. इस बारे में मेरी बहन ने शिकायत भी दर्ज कराया था लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. हसन (छोटू) नाम का लड़का था. वो मेरी बहन से शादी करना चाहता था कहता था कि शादी करूंगा तो तुमसे नहीं तो जान से मार दूंगा. ये कहां की बात हुई कि वो जब शादी नहीं करना चाहती है तो जान से मार दीजिएगा. हमें इंसाफ चाहिए."- मृत कॉन्स्टेबल की बहन

जांच के लिए SIT गठित: मृतक लेडी कॉन्स्टेबल की बहन ने बताया कि प्रभा ने इसकी शिकायत थाने में भी किया था, लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की. ये मामला तब आगे बढ़ा जब खुद पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार इस केस में गुहार सुनी. उनके निर्देश पर ही इस मामले की जांच के लिए SDPO ओम प्रकाश के नेतृत्व में SIT जांच का गठन किया गया. इस मामले में पुलिस ने कुल सात को आरोपी बनाया है जिसमें मुख्य आरोपी छोटू ऊर्फ हसन, कादिर, मोनू, दानिश, सज्जाद और दिग्गा यादव के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई.

मर्डर केस में ताबड़तोड़ एक्शन शुरू: एफआईआर दर्ज होते ही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने एक्शन भी लेना शुरू कर दिया. सातों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तुरंत ही छापेमारी शुरू हो गई. SIT ने इन सात आरोपियोंं में से एक को दबोच लिया. जिससे लगातार पूछताछ कर अन्य छह आरोपियों की लोकेशन को ट्रेस किया जा रहा है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये पूरा मामला लव जेहाद से जुड़ा हुआ है. आगे और भी बड़े खुलासे की उम्मीद है. पीड़ित कॉन्स्टेबल के परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई है. देखना ये है कि आखिर कब तक पुलिस मुख्य आरोपियों तक पहुंचती है?

कटिहार: प्रभा नाम की लेडी कॉन्स्टेबल को अपराधियों ने गोलियों से लहूलुहान कर दिया. वारदात तब हुई जब महिला सिपाही सीएम नीतीश की 'लखीसराय समाधान यात्रा' की सुरक्षा में तैनाती से ड्यूटी खत्म करके कटिहार पुलिस लाइन लौट रही थी. तभी अज्ञात अपराधियों ने लेडी कॉन्स्टेबल को गोलियों से छलनी कर दिया. कोढ़ा थाना क्षेत्र में युवती को इस तरह गोली मारे जाने से हड़कंप मच गया. पुलिस महकमा भी हिल गया जब पता चला कि वह महिला एक कॉन्स्टेबल है.

ये भी पढ़ें- Rakhi Sawant on Adil Khan : 'आदिल ने मुझे नहीं अपनाया तो ये लव जिहाद होगा', बिलखती-चीखती बोलीं राखी सावंत

'नाम बदलकर इश्क में फंसाया': पुलिस के सामने सवाल थे कि आखिर क्यों और किसने इसे गोलियों से भून डाला? इस विषय में लेडी कॉन्स्टेबल की बहन बताती हैं कि उसकी बहन लव जिहाद का शिकार हुई है. हसन नाम के शख्स ने पहले नाम बदलकर उसे इश्क के जाल में फंसाया और जब उसका भेद खुला तो फोन में रिकॉर्ड वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसपर शादी का दबाव बनाने लगा. प्रभा जब सबकुछ ये जान गई तो उससे वो दूरी बनाने लगी. उसकी बहन इंसाफ की गुहार लगाते हुए कहती है कि आखिर उसका गुनाह क्या था? जब वह शादी नहीं करना चाहती थी उसे गोली से क्यों छलनी किया.

'असलियत जानते ही दूर रहने लगी थी प्रभा': हसन ने अपना नाम छोटू बताया था. उसी नाम के सहारे वो प्रभा के नजदीक पहुंच गया. ये दूरिया शादी के बाद और भी कम होने वाली थीं लेकिन तभी प्रभा को उसकी असलियत पता चल गई. प्रभा की बहन ने बताया कि- ''दो साल से हसन के साथ उसकी दोस्ती थी. लेकिन उसने इस दौरान कभी भी अपना सही नाम जाहिर नहीं किया. प्रभा को कभी भी पता ही नहीं चल पाया कि छोटू नाम का शख्स असल में दूसरे कौम का लड़का है. जब उसे असलियत पता चली तो वो हसन से दूर होने लगी. लेकिन बनाए गए वीडियो से उसे ब्लैकमेल किया जाने लगा.''

"एक लड़का था कटिहार का. वो मेरी बहन को अक्सर ब्लैकमेल करता था. फोटो वायरल करने की धमकी देता था. इस बारे में मेरी बहन ने शिकायत भी दर्ज कराया था लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. हसन (छोटू) नाम का लड़का था. वो मेरी बहन से शादी करना चाहता था कहता था कि शादी करूंगा तो तुमसे नहीं तो जान से मार दूंगा. ये कहां की बात हुई कि वो जब शादी नहीं करना चाहती है तो जान से मार दीजिएगा. हमें इंसाफ चाहिए."- मृत कॉन्स्टेबल की बहन

जांच के लिए SIT गठित: मृतक लेडी कॉन्स्टेबल की बहन ने बताया कि प्रभा ने इसकी शिकायत थाने में भी किया था, लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की. ये मामला तब आगे बढ़ा जब खुद पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार इस केस में गुहार सुनी. उनके निर्देश पर ही इस मामले की जांच के लिए SDPO ओम प्रकाश के नेतृत्व में SIT जांच का गठन किया गया. इस मामले में पुलिस ने कुल सात को आरोपी बनाया है जिसमें मुख्य आरोपी छोटू ऊर्फ हसन, कादिर, मोनू, दानिश, सज्जाद और दिग्गा यादव के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई.

मर्डर केस में ताबड़तोड़ एक्शन शुरू: एफआईआर दर्ज होते ही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने एक्शन भी लेना शुरू कर दिया. सातों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तुरंत ही छापेमारी शुरू हो गई. SIT ने इन सात आरोपियोंं में से एक को दबोच लिया. जिससे लगातार पूछताछ कर अन्य छह आरोपियों की लोकेशन को ट्रेस किया जा रहा है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये पूरा मामला लव जेहाद से जुड़ा हुआ है. आगे और भी बड़े खुलासे की उम्मीद है. पीड़ित कॉन्स्टेबल के परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई है. देखना ये है कि आखिर कब तक पुलिस मुख्य आरोपियों तक पहुंचती है?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.