ETV Bharat / state

टीवी की दुनिया में नाम रोशन कर रही है कटिहार की ये बेटी, बोली- ऑस्कर और आईफा जीतने का है सपना

ज्योति ने बताया कि सुपरस्टार सिंगर सुखविंदर सिंह ने उनके लिखे गाने गाये हैं. ये उनके लिए बहुत बड़ी बात है. इस पूरे सफर में अपनों का साथ मिला है. इस सफलता के पीछे माता-पिता का बहुत बड़ा योगदान है.

कटिहार की बेटी ने किया नाम रोशन
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 2:33 PM IST

कटिहार: बिहार की बेटी ने पूरे देश में नाम रोशन किया है. सीमांचल के छोटे से शहर कटिहार की रहने वाली ज्योति झा आज सीरियल में जलवे बिखेर रही हैं. टीवी सीरियलों के टाइटल सॉन्ग सहित पटकथा लिख पूरे जिले और राज्य का नाम रोशन कर रही हैं. ज्योति के द्वारा लिखे गए लिरिक्स पर सुपरस्टार सिंगर सुखविंदर सिंह ने भी गाने गाए हैं.

कटिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कदवा की रहने वाली ज्योति आज टीवी सीरियल में नाम और शोहरत कमा रही है. ज्योति को पहली सफलता 2018 में मिली थी. सोनी टीवी पर आने वाले सीरियल विघ्नहर्ता गणेश से उन्होंने अपने करियर की शुरूआत की थी. ज्योति ने कई धारावाहिकों के टाइटल सॉन्ग को भी अपनी आवाज दी है.

katihar
कटिहार की बेटी ने किया नाम रोशन

बचपन से लिखने का था शौक
इसके बाद उन्होंने जय हनुमान और कलर्स पर आने वाले सीरियल झांसी की रानी का भी टाइटल सॉन्ग लिखा. ज्योति बताती हैं कि वह उन्हें बचपन से ही भजन, कहानी और कविताएं लिखने का शौक है. इंटर तक की पढ़ाई उन्होंने जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय से की. उसके बाद स्नातक के पढ़ाई के लिए दिल्ली चली गईं.

मुंबई में की करियर की शुरूआत
दिल्ली में ज्योति ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में डिग्री हासिल ली. उसके बाद स्नातकोत्तर में एमबीए करने मुंबई चली गई. इन्हें लिखने में भी काफी रुचि थी. इसलिए उन्होंने अखबार के साथ-साथ मैगजीन के लिए भी लिखना शुरू किया. अपने करियर को आगे ले जाने के लिए ज्योति 2016 में मुंबई चली गई.

कलाकार ज्योति झा से खास बातचीत

कई सीरियल्स का लिखा टाइटल ट्रैक
ज्योति ने बताया कि मुंबई में फिलहाल कॉन्टिलो प्रोडक्शन के साथ दूसरे प्रोडक्शन हाउस में भी काम कर रही हैं. इन्होंने सोनी चैनल के लिए विघ्नहर्ता गणेश में लिरिक्स लिखे हैं. जय हनुमान में स्क्रिप्ट क्रिएटिव राइटर, कलर्स पर आने वाले धारावाहिक केसरी नंदन के लिए टाइटल ट्रेक भी ज्योति ने ही लिखा है. सीरियल झांसी की रानी के लिए डायलॉग, टाइटल ट्रैक और लिरिक्स भी लिखे हैं.

आईफा और ऑस्कर जीतने का है सपना
ज्योति ने बताया कि सुपरस्टार सिंगर सुखविंदर सिंह ने इनके लिखे गाने को गाया है. ये इनके लिए बहुत बड़ी बात है. इस पूरे सफर में अपनो का साथ मिला है. इस सफलता के पीछे माता-पिता का बहुत बड़ा योगदान है. ज्योति का सपना है कि फिल्मों में भी इन्हें आईफा अवार्ड से सम्मानित किया जाए. ऑस्कर पाने के सपने भी ज्योति अपने दिल में संजोए हुए हैं.

कटिहार: बिहार की बेटी ने पूरे देश में नाम रोशन किया है. सीमांचल के छोटे से शहर कटिहार की रहने वाली ज्योति झा आज सीरियल में जलवे बिखेर रही हैं. टीवी सीरियलों के टाइटल सॉन्ग सहित पटकथा लिख पूरे जिले और राज्य का नाम रोशन कर रही हैं. ज्योति के द्वारा लिखे गए लिरिक्स पर सुपरस्टार सिंगर सुखविंदर सिंह ने भी गाने गाए हैं.

कटिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कदवा की रहने वाली ज्योति आज टीवी सीरियल में नाम और शोहरत कमा रही है. ज्योति को पहली सफलता 2018 में मिली थी. सोनी टीवी पर आने वाले सीरियल विघ्नहर्ता गणेश से उन्होंने अपने करियर की शुरूआत की थी. ज्योति ने कई धारावाहिकों के टाइटल सॉन्ग को भी अपनी आवाज दी है.

katihar
कटिहार की बेटी ने किया नाम रोशन

बचपन से लिखने का था शौक
इसके बाद उन्होंने जय हनुमान और कलर्स पर आने वाले सीरियल झांसी की रानी का भी टाइटल सॉन्ग लिखा. ज्योति बताती हैं कि वह उन्हें बचपन से ही भजन, कहानी और कविताएं लिखने का शौक है. इंटर तक की पढ़ाई उन्होंने जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय से की. उसके बाद स्नातक के पढ़ाई के लिए दिल्ली चली गईं.

मुंबई में की करियर की शुरूआत
दिल्ली में ज्योति ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में डिग्री हासिल ली. उसके बाद स्नातकोत्तर में एमबीए करने मुंबई चली गई. इन्हें लिखने में भी काफी रुचि थी. इसलिए उन्होंने अखबार के साथ-साथ मैगजीन के लिए भी लिखना शुरू किया. अपने करियर को आगे ले जाने के लिए ज्योति 2016 में मुंबई चली गई.

कलाकार ज्योति झा से खास बातचीत

कई सीरियल्स का लिखा टाइटल ट्रैक
ज्योति ने बताया कि मुंबई में फिलहाल कॉन्टिलो प्रोडक्शन के साथ दूसरे प्रोडक्शन हाउस में भी काम कर रही हैं. इन्होंने सोनी चैनल के लिए विघ्नहर्ता गणेश में लिरिक्स लिखे हैं. जय हनुमान में स्क्रिप्ट क्रिएटिव राइटर, कलर्स पर आने वाले धारावाहिक केसरी नंदन के लिए टाइटल ट्रेक भी ज्योति ने ही लिखा है. सीरियल झांसी की रानी के लिए डायलॉग, टाइटल ट्रैक और लिरिक्स भी लिखे हैं.

आईफा और ऑस्कर जीतने का है सपना
ज्योति ने बताया कि सुपरस्टार सिंगर सुखविंदर सिंह ने इनके लिखे गाने को गाया है. ये इनके लिए बहुत बड़ी बात है. इस पूरे सफर में अपनो का साथ मिला है. इस सफलता के पीछे माता-पिता का बहुत बड़ा योगदान है. ज्योति का सपना है कि फिल्मों में भी इन्हें आईफा अवार्ड से सम्मानित किया जाए. ऑस्कर पाने के सपने भी ज्योति अपने दिल में संजोए हुए हैं.

Intro:कटिहार

सीमांचल के छोटे से शहर कटिहार के एक छोटे से गांव कदवा के रहने वाली ज्योति झा आज सीरियल में जलवा बिखेर रही है। टीवी सीरियलों का टाइटल सॉन्ग सहित पटकथा लिख पूरे जिले तथा राज्य का नाम रोशन कर रही है। ज्योती के द्वारा लिखे गए लिरिक्स पर सुपरस्टार सिंगर सुखविंदर सिंह ने भी गाने गाए हैं।


Body:कटिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कदवा के एक छोटे से गांव से निकलकर ज्योती आज टीवी सीरियल में अपना जलवा बिखेर रही है। ज्योति को पहला सफलता 2018 में सोनी टीवी में आने वाले सीरियल विघ्नहर्ता गणेश से मिली। यहां से ज्योति ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई धारावाहिकों के टाइटल सॉन्ग को खुद की आवाज भी दी। इसके बाद साउथ चैनल में आने वाले सीरियल जय हनुमान, कलर्स पर आने वाले सीरियल खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी का भी टाइटल सॉन्ग लिखा।

ज्योति बताती है वह बचपन से ही भजन, कहानियां, कविताएं लिखने की शौकीन रही है। बचपन से ही डायरी में गीत, कविताएं लिखती रहती थी और घर पर छोटे छोटे भाई बहन को गाकर सुनाती थी। साथ ही अपनी आवाज के साथ गीत के बारे में विचार विमर्श करती थी।


ज्योति इंटर तक की पढ़ाई जिले के एकमात्र जवाहर नवोदय विद्यालय से की उसके बाद स्नातक के पढ़ाई के लिए दिल्ली चली गई जहां उन्होंने पत्रकारिता एवं जनसंचार में डिग्री हासिल ली उसके बाद स्नातकोत्तर में एमबीए करने मुंबई चली गई। पढ़ाई के दौरान इन्हें लिखने में भी काफी रुचि थी। इसलिए उन्होंने अखबार के साथ-साथ मैगजीन के लिए भी लिखना शुरू कर दिया था। वह अपने कैरियर को आगे ले जाने के लिए 2016 में मुंबई चली गई।


Conclusion:ज्योति बताती है मुंबई में फिलहाल कॉन्टिलो प्रोडक्शन के साथ दूसरे प्रोडक्शन हाउस में भी काम कर रही है। इन्होंने सोनी चैनल के लिए विघ्नहर्ता गणेश में लिरिक्स लिखे हैं, जय हनुमान में स्क्रिप्ट क्रिएटिव राइटर, कलर्स में आने वाले धारावाहिक केसरी नंदन के लिए टाइटल ट्रेक तथा झांसी की रानी के लिए डायलॉग, टाइटल ट्रैक और लिरिक्स लिखे हैं। बताती है केसरी नंदन का टाइटल ट्रेक को बॉलीवुड के सुपरस्टार सिंगर सुखविंदर सिंह ने इनके द्वारा लिखे गए गाना को गाया है इससे बड़ी बात कुछ हो ही नहीं सकती लेकिन सपने बड़े हैं कुछ और कर गुजरने की चाहत है।

खुद को लोगों से अलग बनने की चाहत ने बिहार के कटिहार जैसे छोटे शहर के एक छोटे से गांव कदवा से मुंबई चली गई। वहां आज यह अनेकों सीरियल फिल्म के लिए काम कर रही है और अपने जिले के साथ-साथ राज्य का भी नाम रोशन कर रही है इनका सपना है कि फिल्मों में आईफा अवार्ड से सम्मानित किया जाए तथा ऑस्कर के सपने भी अपने दिल में संजोए हुए हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.