ETV Bharat / state

तेजस्वी पर मांझी का सीधा वार, कहा- NDA और RJD के बीच कुछ न कुछ तो है - nath nagar assembly

बिहार उपचुनाव के दौरान टिकट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में फूट की खबर अब जगजाहिर हो चुकी है. एक तरफ नाथनगर सीट पर मांझी ने अपना उम्मीदवार उतार दिया है. तो वहीं राजद ने भी अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. वहीं, कांग्रेस ने सभी पांच सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 1:25 PM IST

कटिहार: पूर्व मुख्यमंत्री और हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव पर सीधा वार किया है. उन्होंने कहा है कि परिस्थितियां यह इशारा करती हैं, कि एनडीए और तेजस्वी के बीच कुछ न कुछ है. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में राजद के एकपक्षिय ऐलान इस बात के संकेतक हैं. क्योंकि इससे एनडीए को फायदा होगा.

दरअसल, जीतनराम मांझी जिले के आजमनगर प्रखंड में महादलित सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे. यहां उन्होंने कहा कि बिहार में 5 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में हमनें नाथनगर से अपनी दावेदारी 2 महीने पहले ही ठोक दी थी. लेकिन राजद ने 24 सितंबर को पार्टी सिंबल पर अपना उम्मीदवार खड़ा कर दिया है.

जीतनराम मांझी का बयान

'राजद से नहीं थी ये उम्मीद'
मांझी ने कहा कि राजद महागठबंधन का सबसे मुख्य पार्टनर है. महागठबंधन एक अवधारणा को लेकर बनाई गई थी कि कोई भी बातें महागठबंधन की बैठक के बिना न तय हों. उन्होंने कहा कि उपचुनाव पर भी बातें हुई थीं, कि मिल बैठकर निर्णय लिये जाएंगे, लेकिन राजद ने एकपक्षीय फैसला ले लिया.

आपके लिए रोचक: गिरिराज की बयानबाजी पर JDU का हमला- 'कायरतापूर्ण बयान देते हैं, ना करें नोटिस'
आपके लिए रोचक: गया: पूर्व MLC का घर उड़ाने वाला आरोपी नक्सली गिरफ्तार
आपके लिए रोचक: तेजस्वी का BJP पर वार, कहा- मोदी ने किया ट्रंप का चुनाव प्रचार

राजद पर निशाना
मांझी ने कहा कि मैंने उपेंद्र कुशवाहा, मुकेश सहनी और कांग्रेस के लोगों से भी बात की. सबने राजद के इस रवैए पर हैरानगी जताई. कांग्रेस ने तो 5 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा किया है. 2020 में विधानसभा चुनाव का मामला है. ऐसी परिस्थिति में महागठबंधन धर्म से कोई आदमी विरक्त होता है. उसको तोड़ता है. तो यह माना जाएगा वह एनडीए को मदद करना चाहता है.

कटिहार: पूर्व मुख्यमंत्री और हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव पर सीधा वार किया है. उन्होंने कहा है कि परिस्थितियां यह इशारा करती हैं, कि एनडीए और तेजस्वी के बीच कुछ न कुछ है. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में राजद के एकपक्षिय ऐलान इस बात के संकेतक हैं. क्योंकि इससे एनडीए को फायदा होगा.

दरअसल, जीतनराम मांझी जिले के आजमनगर प्रखंड में महादलित सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे. यहां उन्होंने कहा कि बिहार में 5 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में हमनें नाथनगर से अपनी दावेदारी 2 महीने पहले ही ठोक दी थी. लेकिन राजद ने 24 सितंबर को पार्टी सिंबल पर अपना उम्मीदवार खड़ा कर दिया है.

जीतनराम मांझी का बयान

'राजद से नहीं थी ये उम्मीद'
मांझी ने कहा कि राजद महागठबंधन का सबसे मुख्य पार्टनर है. महागठबंधन एक अवधारणा को लेकर बनाई गई थी कि कोई भी बातें महागठबंधन की बैठक के बिना न तय हों. उन्होंने कहा कि उपचुनाव पर भी बातें हुई थीं, कि मिल बैठकर निर्णय लिये जाएंगे, लेकिन राजद ने एकपक्षीय फैसला ले लिया.

आपके लिए रोचक: गिरिराज की बयानबाजी पर JDU का हमला- 'कायरतापूर्ण बयान देते हैं, ना करें नोटिस'
आपके लिए रोचक: गया: पूर्व MLC का घर उड़ाने वाला आरोपी नक्सली गिरफ्तार
आपके लिए रोचक: तेजस्वी का BJP पर वार, कहा- मोदी ने किया ट्रंप का चुनाव प्रचार

राजद पर निशाना
मांझी ने कहा कि मैंने उपेंद्र कुशवाहा, मुकेश सहनी और कांग्रेस के लोगों से भी बात की. सबने राजद के इस रवैए पर हैरानगी जताई. कांग्रेस ने तो 5 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा किया है. 2020 में विधानसभा चुनाव का मामला है. ऐसी परिस्थिति में महागठबंधन धर्म से कोई आदमी विरक्त होता है. उसको तोड़ता है. तो यह माना जाएगा वह एनडीए को मदद करना चाहता है.

Intro:कटिहार

पूर्व सीएम जीतनराम मांझी का बड़ा ब्यान ..

महादलित सम्मेलन के आयोजन में पहुंचे है कटिहार, आजमनगर प्रखण्ड में आयोजित है सम्मेलन

1_ महागठबन्धन की विचारधारा तकनीकी पेंच में है फंसा हुआ- जीतनराम मांझी

2_ महागठबन्धन में सीएम के तेजस्वी चेहरा पर खुद से जतायी संतुष्टि , महागठबन्धन कमिटी करेगी आखरी निर्णय-जीतनराम मांझी

3_ वीआईपी और हम पार्टी साथ साथ है-जीतनराम मांझी

4_तटबन्ध के रखरखाव के नाम पर सरकार बना ली है लूटपाट का साधन , बाढ़ से इलाके में मचा है त्राहिमाम- जीतनराम मांझी

5_ विधानसभा बजट सत्र में तेजस्वी का ना आना ..
एनडीए और तेजस्वी के बीच कुछ न कुछ है-जीतनराम मांझीBody:पूर्व मुख्यमंत्री सह हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी जिले के आजमनगर प्रखंड में महादलित सम्मेलन को लेकर कटिहार पहुंचे। जिला अतिथि गृह में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा बिहार में 5 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में इन्होंने भागलपुर के नाथनगर से अपनी दावेदारी 2 महीने पहले ही ठोक दिए थे लेकिन राजद ने 24 सितंबर को पार्टी सिंबल पर अपना उम्मीदवार खड़ा कर दिया है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया राजद महागठबंधन का सबसे मुख्य पाटनर है। महागठबंधन एक अवधारणा को लेकर बनाई गई थी कि कोई भी बातें महागठबंधन का बैठक में तय ना हो जाए वह सार्वजनिक नहीं होना चाहिए। बिहार में हो रहे उपचुनाव पर भी बातें हुई थी कि मिल बैठकर निर्णय लिया जाएगा। नाथ नगर विधानसभा सीट पर दावा करते हुए कहा परिस्थिति और सामाजिक समीकरण को देखते हुए हम पार्टी चुनाव लड़ेगी इसके लिए महागठबंधन के सभी नेताओं से बात भी कर ली गई थी लेकिन राजद ने अपनी पार्टी सिंबल से किसी दूसरे को टिकट दे दिया। उसके बाद उन्होंने भीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी से भी बात की और उन्होंने भी हमसे संपर्क किया। उन्होंने बताया बुधवार को कांग्रेस ने बैठक कर 5 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा किया है वहीं मुकेश सहनी भी सिमरी बख्तियारपुर से चुनाव लड़ने का दावा किया है वही हम पार्टी नाथनगर से चुनाव लड़ने का दावा किया है।Conclusion:मांझी ने बताया 28 सितंबर के बाद महागठबंधन के सभी नेता बैठक करेंगे और बड़ा पार्टनर राजद को पहल करनी चाहिए। आज जो राजद ने एक पक्षीय निर्णय लेते हुए अपने उम्मीदवारों का नाम का घोषणा कर दिया है उससे लगता है कि शायद महागठबंधन के अन्य लोगों को उन्होंने दरकिनार करने का काम किया है और यही कारण है कि महागठबंधन का दूसरा सबसे बड़ा पार्टी कांग्रेस 5 सीट पर चुनाव लड़ने का दावा किया है। उन्होंने बताया अभी भी उम्मीद है महागठबंधन की बैठक में सब कुछ ठीक कर लिया जाएगा। महागठबंधन के सामने एक यक्ष प्रश्न यह है कि किसी भी हालत में एनडीए को सत्ता में ना आने दें। साथ ही साथ 2020 में विधानसभा चुनाव का मामला है। ऐसी परिस्थिति में आज ऐसा कुछ हो जाए और महागठबंधन धर्म से कोई आदमी विरक्त होता है उसको तोडता है तो यह माना जाएगा वह एनडीए को मदद करना चाहता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.