कटिहारः आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू ने तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए पार्टी की ओर से हर विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कर कार्यकर्ताओं को टिप्स दिया जा रहा है.
फेज 3 की तैयारी
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू 3 फेज में चुनाव की तैयारी कर रही है. पहले फेज के अंतर्गत नवंबर में बूथ स्तर पर अध्यक्ष और सचिवों की नियुक्ति की गई. जबकि दूसरे फेज में बूथ स्तर के अध्यक्ष और सचिव को प्रखंड अध्यक्ष के साथ समन्वय किया गया. वहीं तीसरे फेज में विधानसभा वार कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
'नीतीश कुमार बनेंगे फिर से मुख्यमंत्री'
इस मौके पर मौजूद जदयू जिला संगठन प्रभारी ललन यादव ने बताया बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विधानसभा वाइज प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष और बूथ स्तर के अध्यक्ष और सचिव को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिससे पार्टी को चुनाव में भारी बहुमत मिल सके. वहीं, जदयू के क्षेत्रीय प्रभारी कामाख्या नारायण सिंह ने कहा कि एनडीए के नेतृत्व में नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे.