कटिहार: अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है. इसको लेकर समस्त देशवासियों में खुशी का माहौल है. राम मंदिर निर्माण में आमजनों ने भी अपनी भागीदारी दर्ज कराने की कोशिश की है. इस क्रम में कटिहार की महिलाओं ने भी मोर्चा संभाला है. लोगों को राम मंदिर निर्माण के प्रति जागरूक करने के लिए जानकी सखी मंडल की महिलाएं डोर-टू-डोर कार्यक्रम चला रही हैं.
जानकी सखी मंडल के बैनर तले महिलाएं घर-घर पहुंच कर लोगों में अलख जगा रही हैं. दरअसल, ये महिलाएं अयोध्या में प्रस्तावित राम मन्दिर निर्माण में योगदान देने के लिए जागरुकता देने में जुटी हैं. जिसमें महिलाओं को यह बताया जाता है कि राम मंदिर निर्माण का कार्य अतिशीघ्र शुरू होने वाला हैं.
'माता सीता से है बिहार का नाता'
मौके पर जानकी मंडल की संयोजक शोभा जायसवाल ने बताया कि समाज के सभी सकारात्मक कार्यों में वे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. उन्होंने कहा कि मां जानकी बिहार की थीं. माता सीता का बिहार से पूरा नाता है. मौके पर मंडली की सदस्या बबिता यादव ने बताया कि कटिहार की पावन धरती पर राम नाम की गंगा बहे इसके लिए वे प्रयासरत हैं. बता दें कि जानकी सखी मंडल बैनर के तहत तकरीबन 2 दर्जन से अधिक महिलाएं इस कैंपेन में अपनी भागीदारी निभा रही हैं.