ETV Bharat / state

कटिहार मेडिकल कॉलेज ने दी जानकारी, कैसे हो नए साल का आयोजन - कटिहार मेडिकल कॉलेज में आयोजन

कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है. इसको लेकर जागरूक होना जरूरी है. इस बात की जानकारी कटिहार मेडिकल कॉलेज में दी गई. नए साल का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया.

कटिहर मेडिकल कॉलेज में आयोजन
कटिहर मेडिकल कॉलेज में आयोजन
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 8:21 PM IST

कटिहारः पूरे देश में नव वर्ष की धूम है. सभी लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं और बधाईयां दे रहे हैं. लेकिन कोरोना की बंदिशों के बीच नव वर्ष का जश्न कैसा हो. किस प्रकार का हो. इसको लेकर कटिहार मेडिकल कॉलेज परिसर में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. इस आयोजन में चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मचारियों के अलावा कई लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इस मौके पर चिकित्सकों ने लोगों से कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ हैं. लिहाजा कोविड-19 के निर्देशों का पालन करें.

कटिहार मेडिकल कॉलेज में आयोजन
कटिहार मेडिकल कॉलेज में आयोजन

लगाए गए जागरुकता भरे पोस्टर

नव वर्ष के मौके पर मंगलमय, रोगमुक्त और स्वस्थ्य जीवन की कामना के लिये जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर शिविर में काफी जागरुकता भरे पोस्टर लगाए गए. मौके पर डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिटी मेडिसिन के प्रोफेसर इन हेड डॉ. पूर्णेन्दु कुमार सिंह ने बताया कि भले ही कोरोना से संबंधित टीका की आने की बात हो रही है. लेकिन खतरा अब भी बरकरार है. कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. कोरोना संक्रमण से बचाव और रोग से रोकथाम के लिये सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हाथ धोना और मास्क पहनना नहीं भूले.

कटिहार मेडिकल कॉलेज में आयोजन

खत्म नहीं हुआ है खतरा

डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिटी मेडिसिन के डॉ. रवि प्रकाश ने बताया कि नए साल के साथ ही नये दशक की दहलीज पर पहला कदम हम रख रहे हैं. साथ ही हम कोरोना को शिकस्त देने वाले हैं. लेकिन कोरोना का खतरा अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. लिहाजा लोग कोविड-19 के निर्देशों का पालन करें. इस मौके पर डॉ. मुकेश चन्द्रा ने बताया कि सभी लोग कोरोना महामारी के परिपेक्ष्य में सावधान और सतर्क रहें. भीड़भाड़ से बचें और शारीरिक दूरी के साथ मास्क का प्रयोग करते हुए नववर्ष का आनंद लें.

कटिहारः पूरे देश में नव वर्ष की धूम है. सभी लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं और बधाईयां दे रहे हैं. लेकिन कोरोना की बंदिशों के बीच नव वर्ष का जश्न कैसा हो. किस प्रकार का हो. इसको लेकर कटिहार मेडिकल कॉलेज परिसर में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. इस आयोजन में चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मचारियों के अलावा कई लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इस मौके पर चिकित्सकों ने लोगों से कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ हैं. लिहाजा कोविड-19 के निर्देशों का पालन करें.

कटिहार मेडिकल कॉलेज में आयोजन
कटिहार मेडिकल कॉलेज में आयोजन

लगाए गए जागरुकता भरे पोस्टर

नव वर्ष के मौके पर मंगलमय, रोगमुक्त और स्वस्थ्य जीवन की कामना के लिये जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर शिविर में काफी जागरुकता भरे पोस्टर लगाए गए. मौके पर डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिटी मेडिसिन के प्रोफेसर इन हेड डॉ. पूर्णेन्दु कुमार सिंह ने बताया कि भले ही कोरोना से संबंधित टीका की आने की बात हो रही है. लेकिन खतरा अब भी बरकरार है. कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. कोरोना संक्रमण से बचाव और रोग से रोकथाम के लिये सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हाथ धोना और मास्क पहनना नहीं भूले.

कटिहार मेडिकल कॉलेज में आयोजन

खत्म नहीं हुआ है खतरा

डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिटी मेडिसिन के डॉ. रवि प्रकाश ने बताया कि नए साल के साथ ही नये दशक की दहलीज पर पहला कदम हम रख रहे हैं. साथ ही हम कोरोना को शिकस्त देने वाले हैं. लेकिन कोरोना का खतरा अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. लिहाजा लोग कोविड-19 के निर्देशों का पालन करें. इस मौके पर डॉ. मुकेश चन्द्रा ने बताया कि सभी लोग कोरोना महामारी के परिपेक्ष्य में सावधान और सतर्क रहें. भीड़भाड़ से बचें और शारीरिक दूरी के साथ मास्क का प्रयोग करते हुए नववर्ष का आनंद लें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.