कटिहारः जिला पुलिस ने दावा किया है कि लैब टेक्नीशियन की हत्या करने वाले आरोपियों की पहचान हो गई है, जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे. पुलिस का कहना है कि लैब टेक्नीशियन की हत्या पीड़ित के गांव में आपसी रंजिश का नतीजा है.
दरअसल, पूरा मामला बीते मंगलवार का है. जब जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे - 31 पर अपराधियों ने दिन-दहाड़े बाइक सवार को गोलियों से भून दिया.बाइक सवार को पांच गोली लगी थी. जिससे उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने एसडीपीओ अमरकान्त झा के नेतृत्व में टास्क फोर्स का गठन किया और जल्द से जल्द मामले के अनुसंधान के निर्देश दिया.
परिजनों को नहीं था किसी पर शक
इस मामले में पुलिस को और परेशानी तब हुई जब परिजनों ने हत्या का आरोप किसी पर नहीं लगाया. परिजन आशिम रसूल बताते हैं कि हत्या किसने की और वारदात को किसने अंजाम दिया समझ मे नहीं आता. लेकिन पुलिस अधिकारियों को जांच के दौरान हत्या से संबंधित बड़े सुराग हाथ लगे हैं.
ये भी पढ़ेंः हाईटेंशन लाइन के चपेट में आया ऑटो, दो की मौत
मृतक के गांव से जुड़ें हैं तार
मामले की जांच कर रहे स्पेशल टास्क फोर्स के एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि स्वास्थ्यकर्मी की हत्या के तार मृतक के गांव से ही जुड़ा हैं और आरोपियों की शिनाख्त कर ली गई है. आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही है और जल्द ही सभी आरोपी कानून के शिकंजे में होंगें.