कटिहारः बिहार के कटिहार (Katihar) जिले से प्यार, मोहब्बत , शादी और धोखा का अनोखा मामला सामने आया है. हुआ कुछ यूं कि फेसबुक से हुआ प्यार (Love On Facebook) ज्यादा दिन टिक नहीं पाया. शादी के 72 घंटे बाद ही अपनी दुल्हन के जेवरात और रुपये लेकर उसका नया नवेला पति फरार हो गया. अब पीड़िता न्याय की गुहार लगा रही है.
इसे भी पढ़ें- VIDEO: शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया प्रेमी, पकड़े जाने पर कुछ ऐसा हुआ हाल
दरअसल, पूरा मामला जिले के सहायक थाना क्षेत्र (Sahayak Police Station) का है, जहां गुड़िया को फेसबुक पर मुजफ्फरपुर के रहने वाले पवन से बातचीत होते-होते प्यार हो गया. दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा. समय गुजरते-गुजरते हुए तीन साल बीत गए. अब दोनों ने शादी रचाने की ठानी.
फिर रविवार को गुड़िया ने मुजफ्फपुर निवासी पवन से शादी रचा ली. दोनों ने दो दिन तो अच्छे से गुजारे लेकिन तीसरे दिन का ग्रह गोचर नव विवाहिता के लिए ठीक नहीं था. लड़का अचानक गायब हो गया था. पीड़िता ने बताया कि उसके 50 हजार रुपये कैश सहित करीब डेढ़ लाख रुपये के जेवरात लेकर उसका आशिक पति फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें- लव... सेक्स और धोखा, निजी स्कूल की शिक्षिका ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
इसके बाद पीड़िता ने स्थानीय थाने में जाकर इसकी शिकायत की है. पीड़िता ने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.