कटिहार: नगर थाना क्षेत्र के बैगना शांति नगर में पत्नी से विवाद होने के बाद पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही कटिहार पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बारे में परिजन कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं.
जानिए क्या है पूरा मामला
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, अजय कुमार(25) एक साल पहले कटिहार के ड्राइवर टोला की रहने वाली लड़की से लव मैरिज किया था. कुछ दिन पहले उनकी पत्नी अपने मायके गई और वापस पति के घर नहीं आई. जिसे लेकर अजय कुमार बराबर अपनी पत्नी को घर वापस लाने के लेकर फोन किया करता था.
बीती रात पत्नी से फोन पर बात करते हुए उनके बीच विवाद उत्पन्न हो गया. उस समय अजय के पिता रात्रि ड्यूटी के लिए भेड़िया रहिका स्थित रेडार स्टेशन पर काम के लिए गए हुए थे.
इधर, विवाद के बाद अजय ने अपने घर के अंदर ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह पिता जब काम से जब वापस घर लौटे तो देखा कि उसका बेटा फंदे से लटका हुआ है. इस घटना की सूचना पिता ने नगर थाना पुलिस को दी गई. पुलिस यूडी केस दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई है.