कटिहार: कटिहार में कोरोना ने सदर अस्पताल को अपने गिरफ्त में ले लिया है. मरीजों का इलाज कर रहे सदर अस्पताल में पदस्थापित आठ डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. जबकि 16 स्वास्थ्य कर्मचारी संक्रमित पाये गये हैं. संक्रमण के फैलाव को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने अस्पताल में सेपरेट इन्ट्री रेगुलेट की अनुमति दी है.
इस बाबत जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिये इंट्री रेगुलेट कर रहे हैं. जिससे अस्पताल में इलाज के लिये जो नार्मल मरीज हैं और जो कोविड -19 के मरीज हैं, उन दोनों में आपस में मिलान न हो और संक्रमण का चेन फैले नहीं, इसके लिये लोगों की सेपरेट इंट्री करा रहे हैं.
कटिहार DM ने दी जानकारी
जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि अस्पताल अभी संक्रमण प्रोन एरिया है. इसके लिये इंट्री रेगुलेट की जा रही है. जिसमें केवल डॉक्टर्स, कर्मचारी और मरीजों की इंट्री की ही अभी अनुमति होगी. जिला पदाधिकारी ने डॉक्टर से अपील करते हुए कहा कि वह सहानुभूति रखे, जो डॉक्टर संक्रमित हुए हैं, जल्द ही स्वस्थ होकर ड्यूटी पर लौटेगें.
कटिहार में 118 केस एक्टिव
कटिहार जिले में अब तक कुल 618 लोग पॉजिटिव मिले हैं. जिसमें 118 एक्टिव केस हैं. कुल 48 मरीज आइसोलेशन सेंटर में भर्ती हैं. जबकि 74 होम आइसोलेशन में हैं. रैपिड किट से कुल 81 कोरोना टेस्ट में 6 लोग पॉजिटिव मिले हैं.