कटिहारः पूर्णिया जिले में कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें जिले के 10 दिव्यांग खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 5 खिलाड़ियों ने मेडल जीता. प्रतियोगिता में दौड़, भाला फेंक, गोला फेंक और चक्का फेंक का आयोजन हुआ.
प्रमाण पत्र और मेडल से खिलाड़ी सम्मानित
पूर्णिया में आयोजित प्रमंडलीय खेल प्रतियोगिता में अररिया, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज के लगभग 200 दिव्यांगों ने भाग लिया. अस्थिर मानसिक, मूकबधिर और दृष्टिबाधित दिव्यांग कोटी के प्रतिभागियों ने गोला फेंक, भाला फेंक, दौड़ और चक्का फेंक खेल में हिस्सा लिया था. इस दौरान कटिहार जिले से गए 10 दिव्यांगों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 5 मेडल अपने नाम किया. खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दिव्यांगों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया.
10 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले दिव्यांग रंजन कुमार राय ने बताया उन्हें दौड़ और भाला फेंक में प्रथम स्थान हासिल किया है. उन्होंने कहा कि वह अपने प्रदर्शन से खुश है. वहीं, महिला वर्ग चक्का फेंक में तृतीय स्थान पाने वाली शाहीन परवीन ने बताया कि जिले से 10 खिलाड़ी गए थे, सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि यदि जिला प्रशासन खेल के क्षेत्र में दिव्यांगों को बढ़ावा दे तो दिव्यांग खिलाड़ी भी खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.
स्वागत समारोह का आयोजन
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र के सचिव शिव शंकर रामानी ने जिले में एक स्वागत समारोह का आयोजन कराया. इसमें खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया. उन्होंने कहा कि दिव्यांगों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, अगर जिला प्रशासन सहयोग दे तो ये खिलाड़ी इस क्षेत्र में और बेहतर खेल का प्रदर्शन कर सकते हैं.
इन खिलाड़ियों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
खेल प्रतियोगिता में दौड़ और भाला फेंक में रंजन कुमार राय और सुधीर कुमार पासवान ने प्रथम स्थान हासिल किया. वहीं, शाहीन परवीन, गुड्डू साह और नीरज कुमार ने चक्का फेंक और गोला फेंक में द्वितीय स्थान प्राप्त हासिल किया.