कटिहारः सदर अस्पताल में 100 बेड वाले अस्पताल का शिलान्यास, 49 करोड़ रुपए आएगी लागत - कटिहार में 100 बेड का अस्पताल
इस अस्पताल भवन में स्मार्ट शिशु विभाग, दो ऑपरेशन थियेटर, सर्जिकल वार्ड और ट्रामा सेंटर का निर्माण होगा. इस मौके पर कटिहार सदर अस्पताल परिसर में नवनिर्मित एएनएम भवन की भी फीता काट शिलान्यास किया गया.
कटिहारः उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कटिहार सदर अस्पताल में सौ बेड वाले अस्पताल भवन का शिलान्यास किया. इसकी लागत 49 करोड़ रुपये आएगी.
इस अस्पताल भवन में स्मार्ट शिशु विभाग, दो ऑपरेशन थियेटर, सर्जिकल वार्ड और ट्रामा सेंटर का निर्माण होगा. इस मौके पर कटिहार सदर अस्पताल परिसर में नवनिर्मित एएनएम भवन की भी फीता काटकर शिलान्यास किया गया.
ये भी पढ़ेंः बिहार दिवसः जानें गौरवशाली इतिहास...
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि बिहार स्वास्थ्य के प्रक्षेत्र में विभिन्न सूचकांकों पर बेहतर प्रदर्शन रहा हैं. आने वाले दिनों में जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में आधारभूत सरंचना का विकास होगा.